Ambala News | अंबाला । फिलाडेल्फिया हॉस्पिटल अम्बाला शहर में क्रिसमस के विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला में स्टाफ एवं डॉक्टर्स के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। दो टीमें एक डॉक्टर सुनील सादिक एवं दूसरी डॉ नलिनी कुनर के नेतृत्व में बनाई गई।
बेहद रोमांचकारी मुकाबले में पहले खेलते हुए डॉ सुनील सादिक की टीम ए के खिलाडियों परवीन कुमार, देवाशीष, अमित लॉरेंस, विकास, डॉ पराग, डॉ ईशान, डॉ एस एम शर्मा, डॉ. चानन, रजत एवं अमित कपूर की विस्फोटक बल्लेबाजी से 133 रन बनाये, किन्तु विपरीत टीम बी के खिलाडी डॉक्टर पराग, डॉ. ईशान एवं परवीन कुमार की घातक गेंदबाजी के आगे अपने पांव नहीं जमा पाई और परिणामस्वरूप पूरी बैटिंग लाइन 20 रनो पर ढेर हो गई।
टीम ए के कप्तान डॉ सुनील सादिक ने अपने खिलाडियों के खेल की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं बताया की हस्पताल में इस प्रकार के खेलो के आयोजन करता रहता है और क्रिसमस के पावन मौके पर सभी के साथ मेलजोल के साथ आपसी सौहार्द का वातावरण कार्य करने में प्रवीणता देता है। कार्यक्रम की एंकरिंग प्रशासनिक अधिकारी अमित कपूर ने की एवं पूरे मैच के दौरान समां बांधे रखा।