Ambala News | अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ,अंबाला शहर में इंटर हाउस इंग्लिश प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।  करेज हाउस के बच्चों ने फ्रूट डिबेट प्ले द्वारा फलों का महत्व हास्यप्रद ढंग से समझाया।  सभी दर्शक इस प्रस्तुति को देखकर लोट-पोट हो गए।  ग्लोरी हाउस के बच्चों ने मोबाइल के बढ़ते क्रेज व उनकी हानियों से अवगत कराया । इस प्रेरणादायक प्रस्तुति के बाद सब ने कम से कम मोबाइल प्रयोग करने की शपथ ली ।

स्ट्रैंथ हाउस के विद्यार्थियों ने ग्रीन अर्थ क्लीन अर्थ प्ले पर धरती को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया । इस प्रस्तुति ने दर्शकों  को मंत्रमुग्ध  कर दिया । इसके पश्चात विजडम हाउस ने डिगनिटी  आॅफ लेबर पर आधारित अपनी प्रस्तुति दी ।अकबर बीरबल के नाटकीय रूपांतरण के द्वारा समाज के सभी कार्यों का सम्मान दिखाया गया । सभी प्ले एक से बढ़कर एक थे।

भारत विकास परिषद शाखा के द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन  के तहत  स्कूल के प्राचार्य डॉ. विकास कोहली  को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व  स्कूल अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया गया । बच्चों द्वारा माला पहना कर, वंदन आरती तथा तिलक द्वारा अध्यापिकाओं का अभिषेक किया गया । इस कार्यक्रम  में  सम्मानित गुरु वंदन में जूनियर विंग की कोआॅर्डिनेटर ममता विशिष्ट, सुजाता, मोनिका, शशि शर्मा, शिखा, तरनजीत, सुमेधा, पूजा राजपाल, श्रद्धा, सपना को सम्मानित किया गया ।

भारत विकास परिषद की सदस्य संजू मित्तल ने सभी गुरुओं का धन्यवाद किया व उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रखर शिक्षा प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा से  राजेश बंसल,  रोशन लाल जैन, विपिन बत्रा, अमनदीप सिंगला,  मदन लाल,  संजय बत्रा,  आर एन मित्तल,  संजू मित्तल ,प्रेम जैन  व  नरेंदर गुप्ता  उपस्थित रहे।  स्कूल के प्रिंंसिपल डॉ. विकास कोहली ने शाखा के सदस्यों का सामाजिक कार्यों को नई गति दिए जाने पर उनका धन्यवाद किया ।

उन्होंने प्ले प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व  तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत  किया ।  इस अवसर पर कक्षा आठवीं के टॉपर छात्र-छात्राओं  यश,  हिमांशी, सक्षम,  सानवी , सुचिता, मोनिक ,भव्य  को  उनकी शैक्षिक उपलब्धियां के लिए पुरस्कृत किया गया । इसी अवसर पर खेलों में मुख्य भूमिकाओं के लिए जिमनास्टिक में रूपिंदर कौर व एथलेटिक्स में मुस्कान को उनकी उपलब्धियां के लिए पुरस्कृत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों  में उपलब्धि के लिए जसलीन कौर को सम्मानित किया गया।  उन्होंने  बताया कि  सभी बच्चों में कुछ न कुछ प्रतिभा छिपी होती है, और इस तरह की प्रतियोगिताओं के द्वारा  बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है।  वे स्टेज के माध्यम से अपनी  कला का विकास कर सकते है।

जो कि भविष्य में भी उनके काम आती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास जगाती व उनके व्यक्तित्व को निखारती हैं । बच्चों को अपने गुरुजनों का आदर करते हुए ज्ञान अर्जित करना चाहिए। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार करेज  हाउस, द्वितीय पुरस्कार  स्ट्रैंथ हाउस, तृतीय पुरस्कार  ग्लोरी हाउस रहा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पूजा होलसेल कॉम्पलेक्स में रक्तदान शिविर का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : गांधी मैमोरियल नेशनल कॉलेज में नए सत्र के उपलक्ष्य में हुआ हवन

यह भी पढ़ें : Ambala News : एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत भाविप गीता गोपाल शाखा ने किया पौधरोपण