Ambala News | अंबाला । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि 12 मार्च को निकाय चुनाव के तहत प्रात: 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा। इसी कड़ी में आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आॅनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से काउंटिंग स्टॉफ की रेण्डमाईजेशन करते हुए आरओ वाईज उन्हें अलॉट किया गया।

इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला छावनी विनेश कुमार, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बराड़ा अमित भारद्वाज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम पूजा कुमारी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार मौजूद रहें।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह तोमर ने कहा कि चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिले में निकाय चुनाव को शांन्तिपूर्वक व पूरी पादर्शिता के साथ करवाने में बेहतर सफलता हासिल की हैं, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

10 मार्च को मतगणना से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों की रिहर्सल भी करवाई जाए- डीसी

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार वह मतगणना के कार्य को भी पूरी पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना के तहत मतगणना से जुड़े कार्यो को करना हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि 12 मार्च दिन बुधवार को निकाय चुनाव के दृष्टिगत मेयर पद के उप चुनाव के लिए मतगणना का कार्य ओपीएस विद्या मंदिर सैक्टर 9 स्कूल अम्बाला शहर में मतगणना केन्द्र मे, नगर परिषद् अम्बाला छावनी के तहत अध्यक्ष व पार्षद पद के तहत एसडी कालेज अम्बाला छावनी में बने मतगणना केन्द्र में तथा बराड़ा नगरपालिका के तहत चेयरमैन व पार्षद पदों के तहत डीएवी स्कूल बराड़ा में बने मतगणना केन्द्र में सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा।

उन्होंने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मतगणना से पहले सभी आवश्यक प्रबधं एवं तैयारियां सुनिश्चित हो जानी चाहिए। इसके साथ-साथ मतगणना के कार्य में काउंटिंग स्टॉफ को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए इसके लिए 10 मार्च को मतगणना से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों की रिहर्सल भी करवाई जाए।

इस मौके पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार, एआरओ एवं तहसीलदार प्रिंयका, एआरओ एवं तहसीलदार आदित्य, एआरओ एवं नायब तहसीलदार सुनील कुमार के साथ-साथ सम्बधिंत मौजूद रहें।

Ambala News : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समय की मांग : डॉ. रोहित दत्त