Ambala News : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अम्बाला में होगा मतगणना का कार्य: पार्थ गुप्ता

0
109
5 lakh 98 thousand 129 votes will be counted today in all four assemblies: Parth Gupta
डीसी पार्थ गुप्ता
  • मतगणना का कार्य 8 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे हेगा शुरू, स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को रखा कड़ी सुरक्षा में,

(Ambala News) अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि 8 अक्टॅूबर को प्रात: 8 बजे जिला अंबाला की चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य शुरू होगा। इस मतगणना के कार्य से सम्बन्धित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले में 03 नारायणगढ़ विधानसभा की मतगणना बीपीएम प्लेनेटोरियम अम्बाला छावनी, 04 अम्बाला छावनी की मतगणना एसडी कॉलेज जगाधरीरोड अम्बाला छावनी, 05 अम्बाला शहर विधानसभा की मतगणना का कार्य ओपीएस विद्या मन्दिर सैक्टर 9 अम्बाला शहर तथा मुलाना विधानसभा की मतगणना का कार्य डीएवी पब्लिक स्कूल रिवर साईड अम्बाला छावनी में किया जाएगा।

स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री लेयर की कड़ी सुरक्षा

उन्होंने कहा कि मतदान उपरांत सभी ईवीएम मशीनों को सम्बन्धित स्ट्रांग रूम में पुख्ता इंतजामों के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच रखवा दिया गया है। इन स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री लेयर की कड़ी सुरक्षा है। जिसके तहत पहली लेयर में जिला पुलिस, दूसरी लेयर में एचएपी व तीसरी लेयर में अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है। इसके साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी पूरी निगरानी की जा रही है। जिला पुलिस की अन्य कम्पनियां भी नाके लगाकर पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए है।

उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना केन्द्रों में अधिकृत व्यक्ति को जाने की ही अनुमति होगी। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना के कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए काउंटिंग स्टाफ को पहले से ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है। मीडिया कर्मियों के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर अस्थाई मीडिया सेंटर स्थापित किए गए है। इस मीडिया सैन्टर में चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिकृत पत्र के साथ ही मीडिया के लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी दिशा-निर्देश दिए गए है कि वे मतगणना के कार्य को बेहतर समन्वय बनाकर चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना करते हुए मतगणना का कार्य सुचारू रूप से करवाना सुनिश्चित करे।

चारों विधानसभाओं की मतगणना के लिए लगाए चार आब्जर्वर

भारत चुनाव आयोग के आदेशानुसार हर विधानसभा में एक-एक आॅब्जर्वर की नियुक्ति की गई हैं। इसके अलावा नारायणगढ़ में तहसीलदार अभिषेक व बीडीपीओ योगेश को सहायक रिटर्निंग के रूप में डयूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा अम्बाला छावनी में तहसीलदार प्रियंका व बीडीपीओ अश्विनी कुमार, अम्बाला शहर में तहसीलदार आदित्या रंगा व नायब तहसीलदार शगुंन मेहरा, मुलाना में तहसीलदार विन्ति व नायब तहसीलदार आलमगीर सहायक रिटर्निंग आॅफिसर के रूप में नियुक्त किए गए हैं।

हर विधानसभा में मतगणना के लिए लगेगी 14 टेबल

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि नारायणगढ़ विधानसभा में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। यहां पर 16 रांउड में मतगणना का कार्य पूरा होगा। इसी प्रकार अम्बाला छावनी में भी 14 टेबलों पर मतगणना का कार्य 16 रांउड में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर में 14 टेबल पर 20 राउंड और मुलाना में 14 टेबल पर 19 राउंड में मतगणना का कार्य पूरा किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : Ambala News : नतीजे आने दो, हुड्डा साहब को अपनी हैसियत पता लग जाएगी : अनिल विज