Ambala news : वोटर हेल्पलाइन एप पर भी उपलब्ध रहेगी चुनाव के मतों की गिनती

0
86
DC Parth Gupta

Ambala news : अम्बाला, 06 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम घर बैठे आसानी से देखे जा सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट  https://results.eci.gov.in  व वोटर हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भारत चुनाव आयोग के अनुसार 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। इस दौरान मतगणना केन्द्रों में और उसके आस पास केवल प्राधिकृत व्यक्ति, अधिकारी या कर्मचारी ही जा सकेंगे। आमजन घर बैठे ही परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए उनको भारत निर्वाचन आकयोग की वेबसाइट  https://results.eci.gov.in  पर जाना होगा। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।