हरियाणा में भी पांव पसार रहा कोरोना: गुरुग्राम-फरीदाबाद और पंचकूला में बढ़े केस

0
319
Corona is Increasing in Haryana
Corona is Increasing in Haryana

आज समाज डिजिटल, Ambala News:
प्रदेश में कोरोना एक बार फिर पांव पसारने लगा है। नए केसों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। एक हफ्ते में रोजाना मिलने वाले नए केसों की संख्या दो गुना हो गई। संक्रमण दर की बात करें तो यह भी तीन गुना बढ़कर चार फीसद की दर को पार कर गई है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला फिर से हॉटस्पाट बन रहे हैं। प्रदेश में सबसे अधिक मामले इन्हीं जिलों में मिल रहे हैं।

जून से बढ़ने लगे कोरोना के केस

जून माह की शुरुआत में प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक थी। छह जून को यह दर 1.67 फीसदी रही और नए मामले 165 मिले। इसके बाद से प्रदेश में अचानक से केसों में बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को नए केसों का आंकड़ा 430 तक पहुंच गया। पहले जहां कुल एक्टिव मामले एक हजार से नीचे 798 थे, वहीं अब इनकी संख्या 1821 पहुंच गई है। रिकवरी दर 98.76 है। राहत की बात ये है कि कोरोना के नए मामले बढ़ने के बावजूद गंभीर मरीजों की संख्या कम है। इस समय 1791 मरीज घरों पर ही अपना इलाज ले रहे हैं, जबकि 30 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल हैं।

गुरुग्राम में सबसे अधिक 279 केस

नए केसों की बात करें तो गुरुग्राम में 279, फरीदाबाद 105 सबसे मामले हैं। इनके बाद पंचकूला में 15, रोहतक-हिसार में 6-6, भिवानी-अंबाला 4-4 और झज्जर-सोनीपत में 3-3 नए केस मिले हैं। इनके साथ ही पलवल, नूंह, यमुनानगर, पानीपत व करनाल में मात्र 1-1 केस ही मिला है। शेष आठ जिलों चरखी दादरी, कैथल, फतेहाबाद, जींद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र और सिरसा में एक भी केस नहीं मिला है।

इसलिए बढ़ रहे मामले

प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने के पीछे कई कारण हैं। एक तो लोग सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाने का पालन नहीं हो रहा है। इस कारण भीड़ अधिक होने से संक्रमण बढ़ रहा है। दूसरा, पहले के मुकाबले स्वास्थ्य विभाग ने नमूने लेने की संख्या बढ़ाई है। जून माह से पहले मात्र आठ हजार लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं, जबकि अब रोजाना 12 हजार से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। ज्यादा टेस्ट होने से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

अकेले गुरुग्राम 21 जिलों पर भारी

अकेले गुरुग्राम जिले में हरियाणा के शेष 21 जिलों से अधिक एक्टिव केस हैं। इस समय गुरुग्राम में 1119 केस एक्टिव हैं, जबकि शेष हरियाणा में 702 केस एक्टिव हैं। फरीदाबाद में 410, पंचकूला 78, हिसार 26, सोनीपत 8, करनाल 13, , अंबाला 25, पानीपत 11, सिरसा 10, रोहतक 21, यमुनानगर 4, कुरुक्षेत्र 16, भिवानी 18, रेवाड़ी 9, जींद 8, झज्जर 11, फतेहाबाद 2, कैथल 18, पलवल 3, चरखी दादरी 8, नूंह में 3 और महेंद्रगढ़ में कोई भी केस नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग कर रहा समीक्षा : विज

Anil Vij
Anil Vij

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के मामलों की लगातार निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी केसों के लिए समीक्षा कर रहे हैं। लोगों को चाहिए वह खुद भी संक्रमण से बचने के लिए ध्यान रखें। हरियाणा में पहले से अधिकतर लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.