Ambala News: नारायणगढ़। नगरपालिका में नाईट स्वीपिंग स्कीम के ठेका कर्मियों की कम्युनिटी हाल में हुई बैठक के बाद प्रधान शिशांक हँस व सचिव बीर सिंह ने कहा कि संगठन ने 25 अक्टूबर को अपनी समस्याओ के समाधान को लेकर ज्ञापन ठेकेदार व पालिका प्रशासन को दिया था, परन्तु दस दिन बीत गए किसी ने कोई सुनवाई नहीं की हैं।
ऊपर से अनुसूचित जाति के वँचित वर्ग के सफाई कर्मियों को दिवाली पर वेतन का भुगतान तक नहीं किया गया हैं। इसलिए रोष स्वरूप सभी ठेका कर्मी 7 नवंबर को लंच टाईम में सेक्टरी व चेयरपरसन को मिलकर ठेकेदार से समस्याओ का समाधान करवाने की मांग करेंगे।
बैठक को नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान सागर व सचिव धर्मवीर तथा सीटू के जिला सचिव सतीश सेठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रम कानूनों को लागू करवाने की जिम्मेवारी प्रिंसिपल इम्प्लांयर कम सेक्टरी नगरपालिका की बनती हैं।
इसलिए फौरन ठेकेदार को बुलाकर पीएफ व ईएसआई के नंबर, कार्ड व हिसाब किताब कर्मचारियों को दिलवाया जाए। सीटू नेता ने कहा कि प्रशासन से अभी तक ठेका की नियम, शर्ते व वर्क आर्डर की प्रति भी संगठन को नहीं मिली है।
इसलिए सभी दस्तावेज दिए जाए ताकि कर्मचारियों को अपने अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी हो सके।