Ambala News : 21 नवंबर को यूएचबीवीएन कार्यालय अंबाला छावनी में सुनी जाएंगी उपभोक्ताओं की समस्याएं

0
191
Ambala News : 21 नवंबर को यूएचबीवीएन कार्यालय अंबाला छावनी में सुनी जाएंगी उपभोक्ताओं की समस्याएं
Ambala News : 21 नवंबर को यूएचबीवीएन कार्यालय अंबाला छावनी में सुनी जाएंगी उपभोक्ताओं की समस्याएं

Ambala News | अंबाला। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम अम्बाला छावनी के कार्यकारी अभियंता यूएचबीवीएन कार्यालय में 21 नवम्बर 2024 दिन वीरवार को प्रात: 11:00 से दोपहर 01:00 बजे तक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

डिविजनल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम यूएचबीवीएन अम्बाला छावनी की अध्यक्षता कार्यकारी अभियंता करेंगे। डिविजनल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में बिजली संबंधित समस्याएं सुनी जाएंगी। जिनका उपमंडल अधिकारी कार्यालय से भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।

ऐसे उपभोक्ता जिनका वित्तीय विवाद 50,000/- तक हो केवल वही उपभोक्ता अपनी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजलीबिल/वित्तीय विवाद 50,000/- से अधिक हो या ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली संबंधित केस किसी माननीय न्यायालय /ट्रिब्यूनल, अन्य फोरम में विचाराधीन है, या जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, या बिजली चोरी संबंधी शिकायतें जो धारा 126,127,135 से 140, 142, 143, 146, 152, 161 इलैक्ट्रीसिटी एक्ट के अधीन हो, ऐसी कोई भी शिकायत इस बैठक में नहीं सुनी जाएंगी।

Ambala News : अमरुत योजना के तहत चल रहे कार्यों को जल्द पूरा किया जाए : सचिन गुप्ता