Ambala News : भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी

0
167
Ambala News : भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी
पौधरोपण करते हुए।

Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला शहर द्वारा 27 जून डॉ सूरज प्रकाश जयंती से आरंभ हुए 14 दिवसीय पखवाड़े के अंतिम दिन की शुरूआत शिव धाम मंदिर सैक्टर 9 के प्रांगण में पौधारोपण से की । इस प्रकल्प में अध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष संपर्क राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष सेवा चमन अग्रवाल, प्रेम सागर पंबू, मिनी शर्मा, मंजू अग्रवाल ने 10 पौधे रोपित किए।

इसी कड़ी में शाखा द्वारा घेल रोड पर स्थित अपने स्थाई सेवा केंद्र डॉ पुनीत राज सेवा सदन में संचालित निशुल्क सिलाई केंद्र में परिषद सदस्य दिनेश कांत जिंदल द्वारा प्रायोजित एक सिलाई मशीन भेंट की जिससे वहां और अधिक छात्राएं लाभान्वित हो सकें । इसके उपरांत शाखा द्वारा बड़ी घेल के सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 50 बच्चों को स्टेशनरी वितरण की गई ताकि जरूरतमंद बच्चे निर्बाद रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकें ।

इन दोनों प्रकल्पों में सचिव राकेश मक्कड़, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी, किरण छिब्बर, व्यवस्था प्रमुख यशस्वी गुप्ता, शरद सिंघल, नीरज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल मौजूद रहे। शाखा सचिव राकेश मक्कड़ ने बताया कि अगस्त में 15 दिवसीय सांस्कृतिक पखवाड़ा शुरू किया जाएगा जिसमें कई सेवा प्रकल्प किए जाएंगे।

यह जानकारी परिषद् के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने सांझा करते हुए बताया कि शाखा संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद, विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में पांच सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर चलते हुए पिछले 28 वर्षों से समाज में सेवा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget 2024 : बजट से जनता को खुश करने की कोशिशें, लेकिन चुनौतियां बरकरार

यह भी पढ़ें : Ambala News : गांव बाड़ा में योगा सेशन व कैंप आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : नगर परिषद ने किसके आदेशों पर रात को तोड़े थड़े : अतुल महाजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : जनसंवाद कार्यक्रम से आम आदमी पार्टी को लोगो का आशीर्वाद : वरिंदर कपूर

यह भी पढ़ें : Ambala News : नशे से दूर रहने के साथ सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध से बचने को किया जागरूक

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने सुनी समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : भजन मंडलियां लोक धुनों के जरिए जन-जन तक पहुंचा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : पंडित मोहन लाल बड़ौली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर: संजय शर्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेडिकल कैंप का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Barara News : प्रशासन द्वारा लगाए गए समाधान शिविरों के आ रहे सकारात्मक परिणाम

यह भी पढ़ें : Ambala News : नूपुर के लिए आवेदन करने की अंतिम दिन 15 जुलाई

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रदेश में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है विशेष प्रचार अभियान

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी के मंच पर शहर की छिपी हुई प्रतिभाएं दिखाएंगी अपना हुनर: डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें :  Ambala News : शिव सेना हिन्द का शिष्टमण्डल निशांत शर्मा व दीपक शांडिल्य की अगुवाई में पंजाब के राज्यपाल से मिला

यह भी पढ़ें : Ambala News : बीजेपी शासनकाल में अपराध-भ्रष्टाचार चरम सीमा पर – चित्रा सरवारा