• रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने करवाया प्रतियोगिता का आयोजन

Ambala News | अंबाला। रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने भावी भारत विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन  बी.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला कैंट में किया। जिसमें नौ छात्र ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें पहला स्थान हेमा, दूसरा स्थान शगुन, तीसरा स्थान अंश और शिविका को मिला। परियोजना का आयोजन ओ पी बनमाली ने किया । शालिनी शर्मा मुख्या प्रधानाचार्य ने सभी रोटेरियन्स का स्वागत किया।

इस दौरान रोटेरियन्स  अध्यक्ष दलीप कुमार, सचिव अनीता कपूर, प्रोजेक्ट निदेशक अनिल सहगल, राज कुमार शर्मा, धर्मपाल गुलाटी, मधु जुल्का, वरिंदर दुरेजा, हंस राज माही, विजय थापर, रीटा मौजूद रही। सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया। रोटरी क्लब 27.7.24 को फरूका खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। छात्र और शिक्षकों से इस नेक कार्यक्रम  के लिए रक्तदान के लिए अनुरोध किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : मुरलीधर डीएवी स्कूल में कारगिल दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस का सफल आयोजन