Ambala News | PKR Jain College Of Education | अंबाला। पी. के. आर. जैन (पी.जी.) कॉलेज ऑफ एजुकेशन में क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में कुकिंग कांटेस्ट (स्नैक व डेजर्ट मेकिंग) का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन गतिविधि प्रभारी डॉ. अमनप्रीत जस्सर द्वारा करवाया गया। इस प्रतियोगिता में बी.एड. व एम. एड. के छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
उन्होंने विभिन्न तरह के स्नैकस व मिष्ठान बनाकर अपनी पाक कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल की भूमिका सहायक प्रो. रेनू चन्द्र व रूबल सैनी ने निभाई। उन्होंने प्रतियोगिता के नियमों को आधार बनाकर निर्णय देते हुए को वंदना व प्रिया को प्रथम, तथा तन्वी व शबनम को द्वितीय पुरस्कार दिया।
इस अवसर पर प्रबन्धक समिति के प्रधान धर्मपाल जैन, उप-प्रधान मनोज जैन, सचिव अमन जैन, सह-सचिव भाविक जैन, कैशियर पंकज जैन व मैनेजर मनीष जैन ने अपने संयुक्त वक्तव्य में क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस हमें प्रेम, करुणा और सहयोग के महत्व की याद दिलाता है।
जीसस क्राइसट ने समाज को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी
उन्होंने भावी शिक्षकों को अनुशासित, चरित्रवान और दूसरों के लिए आदर्श बनने का आह्वान किया। कॉलेज प्राचार्या डा. मुदिता भटनागर ने छात्रों द्वारा बनाए तथा सुनियोजित ढ़ंग से प्रदर्शित किए गए लजीज व्यंजनों की सराहना करते हुए आयोजन को उत्सव की भावना और रचनात्मकता का बेहतरीन मिश्रण बताया।
उन्होंने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि जीसस क्राइसट ने समाज को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने दुनिया के लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। उनके अनुसार मानवता का सच्चा सार एकता और आपसी सम्मान में निहित है। इस आयोजन में कॉलेज का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Gurudwara Manji Sahib Ambala में शहीदी सभा का आयोजन, धार्मिक मुकाबलों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा