Ambala News : समाधान शिविर मे सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकांश का किया मौके पर समाधान

0
92
Ambala News : समाधान शिविर में सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकांश का किया मौके पर समाधान
Ambala News : समाधान शिविर में सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकांश का किया मौके पर समाधान
  • जिलें की 18 शिकायतों मे 14 का हुआ मौके पर समाधान

Ambala News | अम्बाला| मुख्यमंत्री  नायब सिंह ने प्रदेशभर मे आमजन की समस्याओं का त्वरित निवारण करने की दिशा मे समाधान शिविर जैसी एक अनूठी एवं लोकहितकारी पहल की है। जिससे लोगो को विभिन्न समस्याओ का एक ही जगह तय समय मे या मौक पर ही समाधान होने पर बडी राहत मिल रही है।

इसी कडी मे मंगलवार को एडीसी कैंप ऑफिस के सभागार मेे समाधान शिविर लगाया गया जिसकी अध्यक्षता नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति ने की। उन्होने शिविर मे आए लोगो की समस्याओ को सुना और उन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियो द्वारा मौके पर ही समाधान करवाया।

उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की समस्याओ का जल्द समाधान करने के उदेश्य से जिलास्तर व उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस मे सुबह 9 बजे से 11 बजे तक निरंतर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समाधान शिविर में आए लोगों की प्रत्येक शिकायतों/समस्याओं को गम्भीरता से लें और उनका समाधान तय समय मे करवाना सुनिश्चत करें।

बता दे कि मंगलवार को जिले के समाधान शिविरों मे कुल 18 शिकायते आई जिनमें से 14 शिकायतों का तत्काल समाधान कर दिया गया। और शेष 4 शिकायतो को संम्बंधित विभाग को शौंपकर उन्हें मामलो की जांच कर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारिगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : National News : कांग्रेस अभी पुराने मुद्दों के भरोसे करेगी राजनीति

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, आजादी की पुकार पर दी शानदार प्रस्तुति