Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल  में  वाणिज्य संकाय ने लगाई प्रदर्शनी

0
91
Ambala News

Ambala News: अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक  स्कूल, अम्बाला शहर   में  वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों द्वारा अपने हाथों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई।  इस प्रदर्शनी का  थीम ‘ कॉमर्स कमांडोज ‘ रखा गया।  इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में वाणिज्य संकाय  के प्रति रुचि जागृत करना व इससे संबंधित लेन-देन गतिविधियों को प्रोत्साहित करना था।  इसमें विद्यार्थियों ने मुख्य रूप से स्वयं के द्वारा निर्मित चॉकलेट , खाद्य पदार्थ , सजावट की वस्तुएं,  मिठाइयां , अलग-अलग प्रकार के मनोरंजक खेल, दीपक तथा मोमबत्तियाँ ,  हैंड बैग इत्यादि बनाएं।

इन सबके बनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में इन चीजों को बनाने की कला को प्रोत्साहित करना तथा  उनमे  रचनात्मकता  व  सृजनात्मकता  का विकास करना  था।  स्कूल प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने  बच्चों की  इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की सराहना की। उन्होंने वाणिज्य की महत्वता तथा उससे संबंधित विभिन्न गतिविधियों के बारे में  कहा  कि  वाणिज्य  शिक्षा उन छात्रों के लिए आवश्यक है जो वित्त, लेखा, बैंकिंग और व्यवसाय के क्षेत्र में करियर बनाने में रुचि रखते हैं। यह छात्रों को व्यवसाय और वाणिज्य की जटिल दुनिया को समझने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है और उन्हें विभिन्न प्रकार के करियर  के लिए तैयार करता है। ताकि विद्यार्थी  क्षेत्र में अपने जीवन का विकास करने के योग्य हो सकें । इस प्रदर्शनी में 11वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के शिक्षक  मनप्रीत कौर, अमित ओबेरॉय, पंकज सूरी  मुख्य रूप से मौजूद रहे।