Ambala News | अंबाला | गवर्नमेंट कॉलेज अम्बाला छावनी में 7 दिवसीय थिएटर वर्कशॉप का रंगारंग समापनराजकीय महाविद्यालय, अंबाला कैंट की महिला सशक्तिकरण समिति द्वारा सात दिवसीय थिएटर कार्यशाला का आयोजन 27-01-2025 से 03-02-2025 तक किया गया। कार्यशाला के समापन दिवस पर बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में समिति द्वारा संगीत विभाग के सहयोग से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डॉ. अजीत सिंह के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. अजीत सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता सह-संरक्षक डॉ. देस राज बाजवा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिनेत्री सह मॉडल और थिएटर विशेषज्ञ सुश्री शिवानी सैनी थीं।

शिवानी शर्मा हॉलीवुड और बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी है। हाल ही में वह सतिंदर सरताज और नीरू बाजवा के साथ इक्को-मिक्के मूवी में बेहतरीन अदाकारा रही है।

एक्ट्रेस शिवानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया विद्यार्थियों को अपनी आत्मा की आवाज सुनकर पूरी लगन और मेहनत के साथ एक ही रास्ते पर चलकर कार्य करना चाहिए यही सफलता का एकमात्र मंत्र है। शिवानी ने अपने जीवन की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. देस राज बाजवा और मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। प्राचार्य डॉ. बाजवा और कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. पूनम धीमान द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया गया।

कलाधर थिएटर और आर्ट ग्रुप अंबाला के अंकुर मिश्रा और अभिषेक निगम द्वारा निर्देशित 7 दिवसीय थिएटर कार्यशाला के दौरान छात्रों द्वारा तैयार किए गए दो नुक्कड़ नाटकों का मंचन बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ और दहेज की बुराई विषय पर किया गया।

सुश्री शिवानी ने समय की पाबंदी, कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास पर जोर देते हुए छात्रों को संबोधित किया और छात्रों को अभिनय के अलावा थिएटर के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में भी बताया।

इस दौरान सुश्री शिवानी सैनी व महाविद्यालय राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष रविंद्र कुमार दुबला ने मंचित हुए नुक्कड़ नाटक में बेस्ट एक्टर घोषित करने के लिए निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कशिश श्रुति , ख़ुशी जतिन और महक के द्वारा निभाई गई भूमिकाओं कि दोनों निर्णायकों ने तारीफ कि।

इस दौरान छात्रों के प्रदर्शन के बारे में अपनी राय दी और उनके अभिनय कौशल को निखारने के तरीके सुझाए। महिला विकास प्रकोष्ठ के सभी सदस्य, सह-संयोजक डॉ. अंजू भारद्वाज और अन्य संकाय सदस्य डॉ. नायब सिंह, डॉ. गुरविंदर सिंह, डॉ. अनिल कुमार, और डॉ. रविंदर सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन समिति की संयोजिका डॉ. अलका के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Ambala News : अगर मंत्रीपद में विफलता का आभास है तो अनशन नही इस्तीफा दें :- चित्रा सरवारा