Ambala news : कर्नल आरडी सिंह का अपने उपदेशक को रक्तदान के प्रेरक को नमन

0
121
ambala news

Ambala news : अंबाला। कर्नल आरडी सिंह सदा रक्त दान की मुहिम में शामिल होते रहे हैं और रक्त दान शिविर 1971 से आयोजित करते रहे हैं। वे सदा कांता स्वरूप किशन , जोकि हरियाणा के प्रथम चीफ सेक्रेटरी स्वरूप किशन की धर्मपत्नी हैं,उनके आभारी रहेंगे जिन्होंने उन्हें रक्त दान की मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जब वे डीएवी कॉलेज में पढ़ते थे। तब से वे ब्लड बैंक सोसाइटी, चण्डीगढ़ के सदस्य बने और उसके साथ जुड़े। उन्होंने 102बार स्वैच्छिक रक्त दान किया है । उन्होंने स्वरूप किशन को मेमोइर अर्पण किए जिसमें उन्होंने स्वैच्छिक रक्त दान मुहिम का 1971से 2019 तक का दिल को छू लेने वाला सफर अर्पण किया।

कर्नल आर डी सिंह का यह मानना है कि इंसान के जीते जी उनके पुण्य कार्योँ की सराहना करो, व्यक्ति विशेष के जाने के बाद आभार प्रकट करने का जाने वाले को क्या सुख? स्वरूप किशन, जिनका रक्त दान में चण्डीगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ा योगदान रहा है, ने कर्नल आर सी सिंह वा उनके परिवार का तहे दिल से शुक्रिया किया और 95 वर्ष की उम्र पार करने की उन्हें बधाई दी। भगवान करे वे सौ साल पार करें।