Ambala News | अंबाला। आज के भागदौड़ और जल्दबाजी के दौर में साईकिल कहीं पीछे छूट गई है, ऐसे में छावनी के कर्नल आर डी सिंह का परिवार किसी मिसाल से कम नहीं है। मिलिट्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद, कर्नल आर डी सिंह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटी दूरी का सफर साईकिल से ही तय करते हैं और दिल से चाहते हैं कि बाकी लोग भी साइक्लिंग का लुत्फ उठाएं।

कर्नल सिंह का कहना है कि दिन प्रतिदिन बढ़ती घटनाएं देख कर दिल कांप उठता है। इसका कारण तेज रफ़्तार गाड़ियां और भारी ट्रैफिक है। 102 बार रक्त दान कर चुके कर्नल सिंह के साईकिल चलाने की आदत को हीरो साईकिल के जर्नल मैनेजर ने लिखित रूप से सराहा है।

कर्नल सिंह कहते हैं कि साईकिल चलाने से अपना स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है, साथ ही प्रदूषण रहित वाहन होने के कारण यह दूसरों के स्वास्थ्य का भी मित्र है। पेट्रोल की महंगाई और पार्किंग की समस्या से दूर पर्यावरण की मित्र साईकिल ना तो शोर करती है और ना ही काला धुआं छोड़ती है। यदि घर में माता पिता साईकिल चलाने को अपनाएंगे , तो बच्चे अपने बड़ों का अनुसरण करेंगे। उनका उदाहरण उनके परिवार का प्रेरणा स्रोत है, यही कारण है कि उनकी पुत्री ( वकील और लेखक) और पुत्र (आर्मी में मेजर) साईकिल चलाने के शौकीन हैं।

कर्नल आर डी सिंह, 35 साल की देश सेवा के बाद अब समाज सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। वे इंटैक अंबाला चैप्टर के कन्वीनर हैं और युवा पीढ़ी को बेहतर भविष्य के लिए गाइड करते रहते हैं। वे अपने गांव पीलीमंडोरी (फतेहाबाद) अपनी पत्नी मधु सिंह के साथ जाते रहते हैं और युवाओं को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। उनका पूरा परिवार रक्त दान करता है और स्वस्थ जीवन को सादे रूप में जीता है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सैनी हाई स्कूल में स्व. डॉ. राम सैनी के जन्मदिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : 17 जुलाई से 2 महीने के लिए एसपी कार्यालय के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 होगी लागू – डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

यह भी पढ़ें : Up News : यूपी के 20 जिलों में बाढ़ का कहर, बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

यह भी पढ़ें : Up News : योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी अवधि बढ़ायी, खर्च होंगे 350 करोड़