Ambala News : अंबाला की महिला अधिकारियों, कर्मचारियों को सीएम सैनी ने किया सम्मानित

0
178
Ambala News : अंबाला की महिला अधिकारियों, कर्मचारियों को सीएम सैनी ने किया सम्मानित
Ambala News : अंबाला की महिला अधिकारियों, कर्मचारियों को सीएम सैनी ने किया सम्मानित

Ambala News | अंबाला/पंचकूला । महिला एवं बाल विकास विभाग , हरियाणा , पंचकूला द्वारा पंचकुला के रेड बिशप रिसोर्ट सेक्टर 1 में अंतर्राष्टीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रहे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा प्रदेश के जिलों से अच्छा कार्य करने वाले महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया l

आज के कार्यक्रम में जिला अम्बाला से कमलेश अरोड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया | इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में बालिकाओं राधिका चावला पुत्री सुरिन्दर पाल सिंह, तनु व हिमानी पुत्री मनोज सभरवाल , कृतिका धारिया पुत्री अमित धारीया को 11000 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया ।

आज के महिला दिवस के कार्यक्रम में जिला अम्बाला से 40 कन्या लाभार्थिओं को आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम के तहत कुल 32 ,93 ,094 रूपए की राशि के ड्राफ्ट वितरित किये गए | जिला अम्बाला के खंड अम्बाला ग्रामीण 2 के गाँव सपेडा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाभ कौर को बेस्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अवार्ड से सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर जिला अंबाला से मिक्षा रंगा को बेस्ट महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के अवार्ड से सम्मानित किया गया | जिला अंबाला के खंड साहा से सुपरवाइजर सुजाता को बेसट सुपरवाइजर के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

इसके अतिरिक्त अंबाला ग्रामीण 1 परियोजना के गांव बहावलपुर, हुमायुपुर, मेहमुदपुर, में आंगनबाड़ी केंद्रों के नवनिर्मित विभागीय भवन का उदघाटन पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल द्वारा किया गया और खंड अम्बाला ग्रामीण 1 के गाँव दुखेड़ी में आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित विभागीय भवन का उदघाटन ग्राम सरपंच द्वारा किया गया |

जिला अम्बाला के खंड साहा के गाँव टपरियन में आंगनवाड़ी केंद्र के नवनिर्मित विभागीय भवन का उदघाटन ब्लॉक समिति मेंबर द्वारा किया गया व् हरियाणा प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों के नवनिर्मित विभागीय भवनों का उदघाटन मुख्यमंत्री जी द्वारा ऑनलाइन किया गया |

आज के महिला दिवस के कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास जिला अम्बाला द्वारा मिटटी से बने खिलौनों की प्रदर्शनी लगाई गयी जिसमें की लोगों को यह जानकारी भी प्राप्त हुई की मिटटी के खिलौनों से बच्चों की रचनात्मकता में सुधर आता है, प्रकृति के साथ बच्चों का सम्बन्ध बढ़ता है |

Ambala News : एसडी कॉलेज में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित