Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित

0
161
Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित
केंद्रीय विद्यालय 2 में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह तथा अभियंता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह आयोजन विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों द्वारा पर्यावरण स्वच्छता और इंजीनियरिंग क्षेत्र में योगदान देने वाले महान अभियंताओं के सम्मान में समर्पित था।

सर्वप्रथम उप -प्राचार्य महोदय मनीष सेमवाल ने स्वच्छता पखवाड़ा के सफल समापन पर सभी को शुभकामनाएं दी। विद्यालय की जीव विज्ञान विषय की स्नातकोत्तर अध्यापिका चारू धवन ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय में कई गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई |

यथा स्वच्छता शपथ, विद्यालय परिसर की साफ सफाई, पोस्टर रचना, निबंध लेखन, वक्तव्य, हस्त -प्रक्षालन, स्वच्छता जागरूकता रैली आदि। विद्यालय में एक अन्य कार्यक्रम अभियंता दिवस का भी आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में महान अभियंता और भारत के पहले सिविल इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छात्रों को उनके जीवन और उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदानों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में 12वीं ब की छात्रा खुशी के द्वारा अभियंता दिवस संबंधी जानकारी छात्रों के साथ सांझा की गई।

समारोह के अंत में उप-प्राचार्य महोदय द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज में एनएसएस वॉलिंटियर्स को दिए मेरिट सर्टिफिकेट