Ambala News : नगर निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

0
165
Ambala News : नगर निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
नारेबाजी कर रोष जताते कर्मचारी।

Ambala News | अंबाला। नगर निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारियों मांगों को लेकर प्रधान शंकर पाम्मा की अध्यक्षता में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रधान शंकर पाम्मा ने बताया कि नगर पालिका कर्मचारी संघ  संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आवाहन पर 21 जुलाई को राज्य स्तरीय कन्वेंशन की गई जिसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने की थी।

शंकर पाम्मा ने सरकार की कर्मचारी विरोधी और दलित विरोधी नीति के बारे में बताया। प्रधान शंकर पाम्मा ने बताया की 311 एप  जिससे सफाई कर्मचारी की हाजिरी लगेगी, इसमें चार टाइम  कर्मचारियों की फोटो खींची जाएगी ओर अधिकारियों ने चार दिन में उसे लागू कर दिया जबकि इसी सरकार का 2022 का एक लेटर जारी किया गया था, जिसके अंदर 4298 कर्मचारियों को नियमित करने की पॉलिसी थी, परंतु वह लेटर आज तक वहीं का वहीं पड़ा है और उस लेटर में अन्य कई मांगे थी जोकि आज तक लागू नहीं की गई, जिसके कारण कर्मचारियों में भारी रोष  है। शंकर पाम्मा ने कहा कि संघ सरकार और प्रशासन से प्रार्थना करता है कि हमारी मानी गई मांगों के भी पत्रों को जल्द से जल्द लागू करें।

उन्होंन ेकहा कि कर्मचारी 12 अगस्त और 13 अगस्त को  गेट मीटिंग करेंगे ओर 20 अगस्त को मशाल लेकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा, वही 21 और 22 अगस्त को राज्यव्यापी दो दिवसीय हड़ताल करेंगे। यदि उसके बाद भी सरकार ने कर्मचारियों की मानी हुई मांगों को जल्द लागू नहीं किया तो यह हड़ताल और आगे बढ़ाई जाएगी जिसकी पुन तह जिम्मेवारी हरियाणा सरकार की होगी की।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : सीटू ने संसद में पेश किए किसान व मजदूर विरोधी बजट की प्रतियों को जलाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के बारे दी जानकारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : खेलों में तकदीर है, भविष्य है और खिलाड़ी हमारी मिट्टी में हैं: अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज में नए विद्यार्थियों के लिए दिशा निर्देश कार्यक्रम आयोजित