Ambala News | अंबाला । नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आहवान पर नगर निगम अंबाला शहर में ईकाई प्रधान शंकर पाम्मा की अध्यक्षता में दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की गई। शुक्रवार को भूखहड़ताल के दूसरे दिन नरेश, जसबीर, रमेश, सतीश, राहुल, अरूण, रवि, कर्मजीत, संजीव, राजेश, भरतभुषण, गगन कुमार, चन्नी, हरनेक, अनिल, अजय, विजय कुमार, मोनु, मान सिंह, राजिन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, राजेश कुमार, शिव कुमार, राकेश कुमार, नरेश कुमार बैठे।
प्रधान शंकर पाम्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार की वादा खिलाफी व नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के साथ सरकार की कई दौर की वार्ता व समझौता व 29 अक्टुबर 2022 को मन्त्री के बीच समझौता हुआ था।
उस समझौते के पत्र को ढाई साल होने के बाद भी आज तक जारी नही किया गया है। इस विरोध में 2 दिन की क्रमिक भूख हड़ताल की गई। शंकर पाम्मा ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों का समाधान नही किया तो आन्दोलन को और तेज किया जायेगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी हरियाणा सरकार की होगी।
कर्मचारियों की मुख्य मांगें
29 अक्टुबर 2022 के समझौते को लागू करो, 08 फरवरी 2023 पत्र के अनुसार सफाई कर्मचारियों व सीवरमैनों को नियमित भर्ती प्रक्रिया से नियमित करो, डिमिनिशंग कैडर में शामिल किये गये सफाई कर्मचारियों व सीवरमैनों को डिमिनिशंग कैडर से बाहर करो, 1327 फायरमैनों व फायर ड्राईवरों को स्वीकृत पदों पर समायोजित कर पक्का कण्रो, क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में सफाई कर्मचारियों, सीवरमैनों तथा तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद सृजित करो, माननीय मुख्यमन्त्री नायब सैनी की घोषणा अनुसार सफाई कर्मचारियों का वेतन 27000 रुपए प्रति माह लागु करके कच्चे सफाई कर्मचारियों की एक्सग्रेसिया पोलिसी लागू करें।