Ambala News : अंबाला। द एस. डी.विद्या स्कूल, अंबाला छावनी में गांधी जयंती के उपलक्ष में आज स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति सचेत करना था । इस अवसर पर एन.सी.सी. के बच्चों ने समाज और विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता नामक गतिविधि में बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया, जिसके विषय थे -विश्व पर्यटन दिवस एवं विश्व नदी दिवस। बच्चों ने नए पेड़ों को लगाने की परियोजना में भी भाग लिया।
इसके अतिरिक्त बच्चों ने विज्ञान विषय पर आधारित एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट में भाग लेकर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। विद्यालय की निर्देशक प्राचार्या नीलइंद्रजीत कौर संधू ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल होने के लिए हमें अपने जीवन में कुछ बदलाव लाने होंगे। जैसे-उपहार स्वरूप लोगों को पेड़-पौधे दें और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करें। विद्यालय के अध्यक्ष बी. के. सोनी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत स्कूल अपने छात्रों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ देश के संपूर्ण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है।