Ambala News: पीकेआर जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित

0
117
ambala news

Ambala News:  अंबाला। पी.के.आर जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में  अंबाला नगर निगम की ओर से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम  का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अंबाला नगर निगम की ओर से अजय कुमार सिंह, मुकेश शर्मा र्फील्डअस्सिटेंट,  दर्शनी देवी, अक्षिता सैनी, संजीव शर्मा, नवीन कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान से संबंधित एक व्यंग्यात्मक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया । जिसका प्रमुख संदेश आम जन को स्वच्छता के प्रति  जागरूक करना था। विद्यालय की छात्राओं द्वारा व्यर्थ सामान से बनाई गई सुंदर कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसकी सभी ने बहुत सराहना की। निगम के माननीय सदस्यों द्वारा सभी प्रतिभागी छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत  किया गया।

विद्यालय की प्रबंधक समिति के माननीय सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से नगर निगम के इन प्रयासों की भरपूर सराहना की गई । इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान के विषय में और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि हमारा देश तभी पूर्ण रूप से स्वच्छ होगा जब हम अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखेंगे। एक विद्यार्थी होने के नाते सभी का कर्तव्य बनता है कि वह अपने विद्या के मंदिर विद्यालय को भी पूर्ण रूप से स्वच्छ रखें क्योंकि स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण होगा।