Ambala News: द एसडी विद्या स्कूल में कक्षा दूसरी ने “ब्यूटी एंड द बीस्ट” पर दी रंगारंग प्रस्तुति

0
119
Ambala News

Ambala News: अंबाला। द एसडी विद्या स्कूल अम्बाला छावनी में आज कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा वार्षिक कक्षा कार्यक्रम “ब्यूटी एंड द बीस्ट” का आयोजन किया गया।

बच्चों ने मंच पर आकर अपनी- अपनी प्रस्तुति देकर सभी को प्रभावित किया। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि अमित अरोड़ा प्रिंसिपल पीएमश्री केवी 3 व गेस्टआॅफ आॅनर अमन गुप्ता प्रिंसिपल केवी-4 अंबाला कैंट थे।

अन्य  अतिथियों में डॉ नवीन गुलाटी (रिटायर्ड एस डी कालेज गणित विभाग अध्यक्ष) विद्यालय की प्राइमरी विंग डायरेक्टर कोआर्डिनेटर टॉडलर्स विंग अनूरूप जौहल विशेष रूप से उपस्थित थे। निर्देशक प्राचार्या नीलइंदरजीत कौर संधू द्वारा पुष्प गुच्छ दे कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। अतिथियों के औपचारिक स्वागत के पश्चात दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

कक्षा दूसरी के अभिभावक अपने बच्चों की प्रतिभा को देखने के लिए विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में परी कथा “ब्यूटी एंड द बीस्ट” पर कक्षा दूसरी के बच्चों ने नृत्य व अंग्रेजी नाटक प्रस्तुत किया।

“ब्यूटी एंड द बीस्ट” की कहानी बहुत से बच्चों द्वारा पसंद की जाने वाली एक व्यापक रूप से लोकप्रिय परी कथा है, जिसमें बच्चों द्वारा यह संदेश दिया गया कि इंसान के चेहरे की जगह उसके गुण देखने चाहिए।

तन की सुंदरता से कहीं बड़ी सुंदरता मन की होती है ।इसी के तहत विद्यार्थियों ने “बैले डांस”, “टिक टॉक डांस,कपल डान्स”, “समूह गान” इत्यादि प्रस्तुत करते हुए सबको प्रभावित किया।

मंच का संचालन करने वाले छात्र देवरीत मनचंदा  व अगमजीत सिंह ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अभिभावक भी अपने अपने नन्हे मुन्नों की प्रस्तुतियों को देखकर स्तब्ध रह गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित अरोड़ा ने कहा कि द एस डी विद्या के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अग्रणी है।  उन्होंने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा हुआ है और सभी विद्यार्थियों की तहे दिल से सराहना की। स्कूल की निर्देशक प्राचार्या नीलइंदरजीत कौर संधू ने आभार के रूप में मुख्य अतिथि को पौधा भेंट किया।

इसी के तहत सर्वश्रेष्ठ अभिभावक का पुरस्कार अक्षज शर्मा के माता पिता अंकित शर्मा तथा अंजलि शर्मा को दिया गया।  उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को उसके अंदर छिपे हुए गुणों को बाहर निकालना है।

अपने विद्यालय के प्रत्येक बच्चे को सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बच्चा उनके लिए अनमोल है।

अपने इन बच्चों को आगे बढ़ते देखकर उन्हें हार्दिक प्रसन्नता होती है। स्कूल के अध्यक्ष बी के सोनी के मार्गदर्शन में स्कूल नन्हीं आयु से ही छात्रों के विकास के लिए कार्यरत है। कार्यक्रम का समापन स्कूल एंथम द्वारा किया गया।