Ambala News : समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा : नगराधीश विश्वजीत

0
172
समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा : नगराधीश विश्वजीत
लोगों की समस्याएं सुनते नगराधीश विश्वजीत।

Ambala News | अंबाला। नगराधीश विश्वजीत ने कहा कि समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाता है। सरकार ने समाधान शिविर जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण करने की दिशा में एक अनूठा एवं सार्थक कदम उठाया है, जिसकी सराहना समाधान शिविर में अपनी समस्याओं के निदान उपरांत लोगों के द्वारा की जा रही है।

इसी कड़ी मे वीरवार को डीसी कोर्टरूम मे समाधान शिविर लगाया गया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए नगराधीश विश्वजीत ने आमजन की सुमस्याओं को सुना और अधिकांश मामलों का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान करने के उदेश्य से जिले मे जिलास्तर व उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस मे सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि वह समाधान शिविर मे लोगों की शिकायतों/समस्याओं को गम्भीरता से ले और उनका समाधान तय समय मे समयबद्ध होकर करवाना सुनिश्चत करें। बता दे कि वीरवार को जिले के समाधान शिविर मे कुल 39 शिकायतें आई जिनमें से 35 शिकायतों का तत्काल निदान कर दिया गया।

और शेष 4 शिकायतों को संम्बंधित विभाग को शौंपकर उन्हें मामलों की जांच कर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, नगर निगम संयुक्त आयुक्त पुनित, सीईओ जिला परिषद नवीन अहूजा, डीएसपी सुरेश कुमार, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य साहब सिंह मोहड़ी के साथ-साथ अन्य विभागों के उच्च अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : नवनियुक्त मंडल आयुक्त गीता भारती ने संभाला अपना कार्यभार

यह भी पढ़ें : Ambala News : आदेश अस्पताल की ओर से मारकंडेश्वर मंदिर में दूसरा नि:शुल्क मैडिकल कैंप 14 जुलाई को

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रशासन ने अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी को तुड़वाया

यह भी पढ़ें : National News : कांग्रेस की जाति की राजनीति की परीक्षा है हरियाणा में

यह भी पढ़ें : Ambala News : कर्मचारियों ने मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला ने आर्य गर्ल्स कॉलेज में किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

यह भी पढ़ें : National News : कांग्रेस में जल्द होगा फेरबदल, प्रदेशों में भी बदले जाएंगे अध्यक्ष