• अम्बाला छावनी के मोती बाग, राजिंदर नगर,श्याम नगर से शुरू किया”हरियाणा मांगे हिसाब”कार्यक्रम‘हरियाणा मांगे
  • हिसाब’अभियान को लेकर हर-घर तक जायेंगे कार्यकर्ता:-चित्रा सरवारा

Ambala News | अम्बाला छावनी |आज हरियाणा कांग्रेस की नेत्री चित्रा सरवारा ने दूसरे दिन ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान की शुरूआत अम्बाला छावनी के मोती बाग,राजिंदर नगर,श्याम नगर से शुरुआत की व भाजपा सरकार से 10 साल के कुशासन के खिलाफ जवाब मांगा। इस दौरान अम्बाला छावनी के लोगों ने पीने के पानी, बिजली,सड़क,सीवर व सफाई से जुडी अनेको समस्याएं भी बताई। श्याम नगर में चल रही पीने के पानी की समस्या पर चित्रा ने मौके पर की अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान की कोशिश की और इलाका निवासियों के साथ ट्यूबवेल का भी दौरा भी किया।

इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए चित्रा ने कहा कि छावनी में पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार द्वारा हजारों करोड़ लगाने का दावा किया जाता है परंतु आज किसी भी इलाके में जाओ तो धरातल पर समस्याओ का अंबार लगा हुआ है।करोड़ो रूपये लगने के बाद आज भी छावनी के सचाई यही है यहाँ चलने के लिए सड़क नही,पीने के लिए पानी नही,हॉस्पिटल में इलाज नहीं ,नगर परिषद के अधिकारी बेलगाम हो रखे है, बिजली विभाग के अधिकारी जनता का फ़ोन नही उठाते।

आज बात करे अगर टाँगरी बांध की तो टाँगरी बंधे से शुरू होकर रामगढ़ माजरा तक रोड पर एक भी स्ट्रीट लाइट नही जल रही ऊपर से बरसाती मौसम के अनेको बड़े छोटे कीड़े मकोड़े टाँगरी में पानी के बहाव के साथ बहकर आ रहे है पर प्रशासन व सरकार ने आंखे मूंद रखी है। छावनी के लगभग सड़के उखेड़कर छोड़ रखी है पर काम हो नही रहा उन्होंने छावनी का ताज़ा उदाहरण देते हुए कहा कि सुभाष पार्क चौक से लेकर रामबाग रोड तक एक साइड की सड़क लगभग 3 महीने से उखेड़कर छोड़ रखी है बरसातों में खोदी हुई सड़क पर पानी खड़ा है परंतु कोई काम नही हो रहा।

इसके अलावा लोगों का कहना था कि वे पोर्टल और तमाम तरह की आईडी से परेशान हो चुके हैं और सरकारी विभागों के चक्कर काटकर थक चुके है। इस पर चित्रा सरवारा ने उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस सरकार आने पर इन जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति दिलाई जाएगी।

चित्रा ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा नशा आज हरियाणा में बिक रहा है और अम्बाला इसका हब बनता जा रहा है सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा में है। आज हरियाणा की तरह पोर्टल, फ़ैमिली आईडी गुजरात में लागू क्यों नहीं हैं? बीजेपी ने हरियाणा के लोगों को पोर्टल और आईडी के मकड़जाल में क्यों फंसा रखा है।

चित्रा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हरियाणा का युवा बेरोजगारी, नशा और पलायन की चपेट में आ गया। देश की सीमा पर रक्षा करने का सपना देखने वाला युवा आज डंकी के रास्ते दूसरे देश की सीमाओं को अवैध रूप से पार कर पलायन को मजबूर क्यों है?

उन्होंने कहा कि आज कोई भी व्यक्ति आरटीआई के माध्यम से पता कर सकता है कि हरियाणा की पक्की नौकरियों में ज्यादातर युवा दूसरे प्रदेशों के लोगों की भर्ती किये गए है। हरियाणा के नौजवानों को सीईटी, पेपर लीक, भर्ती घोटालों,कौशल निगम, अग्निपथ और कच्ची भर्तियों में उलझाकर उनका भविष्य बर्बाद कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हर वर्ग को अपमानित किया है। न्याय मांगने वाली खिलाड़ी बेटियों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया। खिलाड़ियों से लेकर 500 स्कूलों के बच्चों तक को सड़कों पर धरने पर बैठना पड़ा।

चित्रा ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की विफलताओं का पुलिंदा हर घर तक पहुंचायेगी,साथ ही कांग्रेस सरकार बनने पर पार्टी के संकल्पों के बारे में भी जन-जन को बतायेंगे। इसके अलावा जनता के घोषणा पत्र के लिये लोगों से सुझाव एकत्र किये जा रहे हैं। अंत मे चित्रा कहा कि आज पूरे प्रदेश के लोग कांग्रेस की तरफ टकटकी लगाकर हूड्डा जी की सरकार के आने का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : आर्मी पब्लिक स्कूल में हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित