Ambala News : बीजेपी शासनकाल में अपराध-भ्रष्टाचार चरम सीमा पर – चित्रा सरवारा

0
243
Ambala News : बीजेपी शासनकाल में अपराध-भ्रष्टाचार चरम सीमा पर - चित्रा सरवारा
चित्रा सरवारा
  • बढ़ते अपराध से हर वर्ग परेशान, बीजेपी मंच से होने लगी भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल की तारीफ – चित्रा सरवारा
  • बीजेपी शासनकाल में प्रदेश के बीजेपी नेता व पुलिसकर्मी भी नहीं है सुरक्षित – चित्रा सरवारा
  • पिछले दस सालों में सभी राजनैतिक दलों के प्रमुख नेता हुए फिरौती, धमकी व रंगदारी के शिकार – चित्रा सरवारा
  • प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद वीआईपी कॉलोनियों में कर रहे वारदातें – चित्रा सरवारा

Ambala News | अंबाला छावनी | अंबाला से कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में अपराध व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आज प्रदेश में कोई भी वर्ग स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। प्रदेश में रोजाना चोरी, हत्या, ढकैती, धमकी, रंगदारी मांगने की घटना सामने आ रही है। हालात ये हो गए है कि बीजेपी के कार्यक्रमों में नेता भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाले कांग्रेस कार्यकाल तारीफ कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बदमाशों को एनकाउंटर करके ठिकाने लगाने का काम किया जाता था। जिससे प्रदेश की जनता अमन, चैन व शांति से जीवन यापन कर रही थी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी शासनकाल के दौरान प्रदेश में अपराध व भ्रष्टाचार लगातार पैर पसार रहा है। आज प्रदेश के स्वयं बीजेपी नेता व लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी भी प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। केंद्र व प्रदेश में बीजेपी सरकार होने के बावजूद भी हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वीआईपी कॉलोनियों में घुसकर वारदातें कर रहे हैं।

चित्रा सरवारा ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान बदमाशों ने आम जनता के साथ-साथ नेताओं को भी निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। 8 जुलाई को लाडवा की वीआईपी कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों ने बीजेपी नेता के घर पर फायरिंग करके दहशत फैलाने का काम किया है। पिछले साल में बदमशों ने बीजेपी समेत अन्य दलों के प्रमुख नेताओं को बदमाशों ने अपने निशाने पर लिया है।

इनमें बहादुरगढ़ में नफे सिंह राठी की हत्या बदमाशों ने रेलवे फाटक पर 10 गोलियां मारकर की थी। नफे सिंह राठी के परिवार हत्या की जांच सीबीआई की करवाने की मांग उठाई थी। उनका कहना था कि सरकार में बैठे लोगों ने की नफे सिंह राठी की हत्या करवाई है। 7 जून 2024 को बहादुरगढ़ में देर रात पूर्व मंत्री मांगेराम नंबरदार के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था। अचानक हुए इस हमले में उनका एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया था। 24 जून 2024 को हिसार की ऑटो मार्केट में इनेलो नेता रामभक्त गुप्ता के महिंद्रा कार के शोरुम पर फायरिंग कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने शोरुम पर ताबड़तोड़ 30 ज्यादा गोलियां चलाई थी।

इससे अगले दिन दो अन्य व्यापारियों को व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए 2-2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इसके विरोध में व्यापारी संगठनों ने 5 जुलाई को हिसार बंद बुलाया था। 28 जून की रात को फरीदाबाद में घर के बाहर बैठे भाजपा जिला सचिव रवि भगत पर बदमाशों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। पीड़ित कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का करीबी है। 7 जुलाई 2022 को सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को विदेश से जान से मारने की धमकी मिली थी। इसको लेकर उन्होंने इस्तीफे की पेशकश भी की थी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी कांग्रेस के कई विधायक व बीजेपी के कई नेता भी धमकी, फिरौती व रंगदारी के शिकार हो चुके हैं। लोग की सुरक्षा करने वाले भी प्रदेश के किसी कोने में सुरक्षित नहीं है। सीएम सिटी व पूर्व सीएम सिटी करनाल में एएसआई संजीव कुमार की हत्या दर्शाती है कि प्रदेश की जनता कहीं भी सुरक्षित नहीं है। वहीं, बीजेपी सरकार ने अपने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में बदमाशों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। बीजेपी को अपनी विफलताओं व अल्पमत में होने के चलते नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। जिससे प्रदेश को नई सरकार मिल सके, जो लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हो।

यह भी पढ़ें :  Ambala News : शिव सेना हिन्द का शिष्टमण्डल निशांत शर्मा व दीपक शांडिल्य की अगुवाई में पंजाब के राज्यपाल से मिला