• रात में चोरों का आतंक सुना था पर नगर परिषद के अधिकारियों का आतंक पहली बार देखा:-चित्रा सरवारा

Ambala News | अंबाला कैंट। आधी रात को चोरों का आतंक तो सबने सुना ही था परंतु कल रात करीब 1 बजे अम्बाला छावनी नगर परिषद की टीम द्वारा सदर बाजार में थड़े तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है जो पूरा दिन सोशल मीडिया पर छाया रहा। अम्बाला छावनी नगर परिषद के अधिकारियों पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि आधी रात को चोरो की तरह नगर परिषद के अधिकारियों को थड़े तोड़ने का आदेश किसने पारित किया यह आज जांच का विषय बन गया है|

उन्होंने कहा कि अगर थड़े तोड़ने ही थे तो दुकानदारों को पहले सूचना क्यों नही दी गईं या मुनयादि नगर परिषद द्वारा क्यों नही कराई गई। थड़े तोड़ने के दौरान अगर किसी दुकान में शटर टूट जाता या चोरी हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन था? चित्रा ने कहा कि कथित तौर पर ये खेल भाजपा के एक नेता के इशारे पर नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा रचा गया है । जनता में आवाज है कि एक व्यक्ति विशेष को फायदा पहुचाने के लिए ये सारा षडयंत्र नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा किया गया।

चित्रा ने कहा कि पहले ही रोज रोड खुदी होने के कारण दुकानदारों का काम धंधा चौपट है ऊपर से रात को चोरो की तरह बिना दुकानदारों को बताये ऐसी कार्यवाही की काँग्रेस पार्टी निंदा करती है और हरियाणा के मुख्यमंत्री से मांग करती है कि जो भी अधिकारी चाहे वो किसी के भी इशारे पर रात को 1 बजे थड़े तोड़ने आये थे सभी पर मुकदमा दर्ज करके इसकी जांच भी करे कि वो कौन लोग थे जो रात को दुकानदारों को उजाड़ने की मंशा मन मे बनाये हुए थे।

उन्होंने कहा अम्बाला छावनी में आज एक भी सड़क चलने के लायक नही है खास तौर पर सारा सदर बाजार उखाड़ के फैंक रखा। सरकार और प्रशासन को चाहिए था कि पहले एक सड़क बनाते फिर दूसरी को उखेड़ते उन्होंने कहा कि आज सदर बाजार में आने के सभी रास्ते बंद पड़े है एक और तो गवर्मेन्ट कॉलेज के पास नाला बनाने के लिए पुलिया तोड़ रखी है दूसरी और सारा सदर तोड़ रखा है तीसरी और फारूखा खालसा स्कूल की बैक रोड भी नाला बनाने के नाम पर तोड़ रखी है अब अगर किसी ने सदर बाजार में आना है तो वो कहा से आयेगा सरकार या प्रशासन जवाब दे?

उन्होंने अंत मे फिर कहा कि देर रात 1 बजे थड़े किसके आदेश पर और किसको फायदा पहुचाने के लिए तोड़े गए सरकार और प्रशासन इसमें अपनी स्थिति स्पष्ट करें।

यह भी पढ़ें : Babain News :भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सोनिया सैनी को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि से नवाजा, गांव में खुशी का माहौल

यह भी पढ़ें : Ladwa News : जिला स्तरीय तैराकी टूर्नामेंट में छाए सहारा इंटरनेश्नल स्कूल के छात्र

यह भी पढ़ें : Ladwa News : सीएचसी लाडवा में हो सकेगी लीवर तथा गुर्दे से संबंधित खून की जांच

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीपीपी से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए – एडीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : हर्बल पार्क में रोटरी कल्ब ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : नारायणगढ़ में एसडीएम यश जालुका ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी ने आजादी की पहली लड़ाई पर आधारित शहीद स्मारक की ली समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने सुनी लोगों की शिकायतें

यह भी पढ़ें :  Ambala News : समाधान शिविर से आमजन की समस्या का हो रहा है समाधान : डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी में मुफ्त बांटे जाएंगे पौधे, अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लें आमजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय विकासी परिषद अंबाला शहर ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Ambala News : 12 जुलाई को काले झंडे ओर उल्टे झाडू करके किया जाएगा प्रदर्शन : शंकर पाम्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा ने किया प्रदर्शन