Ambala News : डीएवी रिवरसाइड में बाल दिवस व गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया

0
265
Ambala News : डीएवी रिवरसाइड में बाल दिवस व गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया
Ambala News : डीएवी रिवरसाइड में बाल दिवस व गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया

Ambala News | अंबाला। अम्बाला छावनी स्थित डी.ए.वी. रिवरसाइड में बाल दिवस और गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वरुणा सदन द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभात फेरी निकाली गई और शब्द-कीर्तन हुआ, जिससे सारा वातावरण भक्ति में रंग गया।

बाल दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों ने बच्चों के मनोरंजन के लिए गीत गाए और नृत्य प्रस्तुत किया। अध्यापिका दीपमाला शर्मा ने हास्य कविता के माध्यम से बच्चों का मन मोह लिया। अंत में प्रधानाचार्या डॉ. सीमा दत्त ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को कार्तिक पूर्णिमा, गुरु पर्व, और बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं और कार्यक्रम की सराहना की।

अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपनाकर सन्मार्ग पर चलने और अपनी संस्कृति का सम्मान करते हुए जीवन को सफल बनाने का संदेश दिया। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : केपीएके स्कूल की छात्राओं ने इंटर स्कूल प्रतियोगिता में लहराया परचम