Ambala News : बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देकर बनाना है अच्छा नागरिक: डीसी पार्थ गुप्ता

0
133
Ambala News : बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देकर बनाना है अच्छा नागरिक: डीसी पार्थ गुप्ता
गुब्बारे छोड़कर बाल मेले का शुभारंभ करते डीसी।

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि देश की तरक्की के लिए बचपन से ही बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की जरूरत हैं। इन संस्कारों से ही अच्छे नागरिक का निर्माण किया जा सकता हैं। इस कार्य को एसडी शिक्षण संस्थानों की तरफ से बखूबी किया जा रहा हैं।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता बुधवार को एसडी विद्या अम्बाला छावनी स्कूल के प्रांगण में जिला बाल कल्याण परिषद्, बाल भवन, एसडी विद्या स्कूल, फैडरेशन आफ स्कूल वैलफेयर एसोसिएशन प्ले-वे स्कूल अम्बाला के संयुक्त तत्वाधान में इन्ट्रनेशनल बाल दिवस पर आयोजित लिटिल टोडस बाल मेला में बोल रहें थे। इससे पहले उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने परम्परानुसार हवा में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकर विधिवत रूप से लिटिल टोडस बाल मेले का आगाज किया।

डीसी ने अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस की बधाई दी

इसके उपरान्त उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित करके खेल कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एसडी स्कूल का पर्यावरण निश्चित ही युवा पीढी के लिए बेहद उम्मदा हैं। इस स्कूल में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

आज के इस बदलते दौर में पर्यावरण को बचा कर रखने की निहायत जरूरत हैं। इस बाल दिवस पर बच्चों के जोश व उत्साह को देकर स्पष्ट नजर आ रहा है कि आने वाले समय में यह विद्यार्थी निश्चित ही एक मुकाम हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल कूद की गतिविधियों में बढ़-चढकर भाग लेने की जरूरत हैं।

बच्चों ने बाल मेले की प्रतियोगिताओं में दिखाया दम

जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने मेहमानों का स्वागत करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर होने वाली तमाम गतिविधियों पर प्रकाश डाला और एसडी विद्या स्कूल प्रबन्धन कमेटी का भव्य बाल मेले का आयोजन करवाने में सहयोग करने पर आभार भी व्यवक्त किया।

स्कूल की प्रिसिंपल नीलइन्द्रजीत कौर संधू ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाल मेले में 6 साल तक के विद्यार्थियों को लेकर विभिन्न गतिविधियों के लिए 5 ग्रूप बनाए गए हैं। ये विद्यार्थी रिले रेस, मिनी स्पोर्टस, कविता पाठ, एनिमल मूवमेंन्ट, गायन व डांस, फैंसी ड्रैंस, क्वीज सहित अन्य प्रकार की गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।

इन विद्यार्थियों में पिछले कई दिनों से बाल मेले को लेकर जोश व उत्साह देखने को मिल रहा था। इस मौके पर प्राईमरी विंग के डायरेक्टर अनूरूप जोहल, एसडी कॉलेज के प्रिसिंपल राजेन्द्र सिंह राणा, अभिमन्यु सहित स्कूल प्रबधंन कमेटी, एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र नयन अधिकारी ने चौथी नेशनल फिनस्विमिंग चैंपियनशिप 2024 में पदक जीता