अंबाला। पी.के.आर.जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल अम्बाला शहर के छात्रों ने एक बार पुन: 28 वीं कराटे जिला प्रतियोगिता में 24 मेडल अपने नाम करके स्कूल का नाम रोशन किया। अंबाला जिला कराटे डो स्पोर्ट्स एसोसिएशन व जिला अम्बाला कराटे डो एसोसिएशन द्वारा 20 जुलाई 2024 को अंबाला जिला कराटे प्रतियोगिता संयुक्त रूप से पुलिस डी.ए.वी. स्कूल में की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 57 बच्चों ने भाग लिया जिनमें 4 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक तथा 11 कांस्य पदक प्राप्त कर बच्चों ने स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान धर्मपाल जैन, उप प्रधान संजय जैन (शंटी), सचिव संजीव जैन, उप सचिव आशीष जैन, कैशियर पंकज जैन, मैनेजर गौरव जैन, कन्वीनर मनीष जैन, को-कन विनर मनीष जैन (गोलू), नितिन जैन, वासु जैन तथा अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से प्रधानाचार्या व स्कूल कराटे कोच अंकिता को बधाई देते हुए बच्चों को इसी तरह स्टेट लेवल पर भी जीत का परचम लहराने का आशीर्वाद दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने अभिभावक गण को बधाई देते हुए व उनका धन्यवाद करते हुए बच्चों को खेलकूद में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना Chandigarh News…
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…
शनिवार सुबह 3 बजे पटियाला के पास घनी धुंध के कारण पलटी कार Fatehabad News…
19th Nani A Palkhivala Memorial Lecture, (आज समाज), मुंबई: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar)…
- समय पर चिकित्सक की सलाह न लेने से कम उम्र में मृत्यु दर बढ़ती…
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…