Ambala News : बाल महोत्सव में बच्चे बिखेर रहे अपनी प्रतिभा का रंग- सुधीर कालड़ा

0
10
Ambala News : बाल महोत्सव में बच्चे बिखेर रहे अपनी प्रतिभा का रंग- सुधीर कालड़ा
Ambala News : बाल महोत्सव में बच्चे बिखेर रहे अपनी प्रतिभा का रंग- सुधीर कालड़ा

Ambala News | अंबाला। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालडा ने कहा कि उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन मे बाल दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताएं-2024 का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमे जिलेंभर से विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलो के बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा एवं कलांओ का रंग बिखेर रहें है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आज पंचायत भवन अंबाला शहर के सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता-2024 के कार्यक्रम में मुख्यातिथि पहुंचे थे।

उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और बच्चों द्वारा की जा रही क्ले मॉडलिंग व स्कैचिंग का अवलोकन किया। इस दौरान जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक व खण्ड शिक्षा अधिकारी सतबीर सैनी मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि बाल्यकाल मे ही बच्चों को रचनात्मक गुण सिखाए जा सकते है।

इस मे जो बच्चे नृत्य, चित्रकला, गीत-गायन आदि प्रतियोगिता मे भाग ले रहें है। वह आगे चलकर इन्ही क्षेत्रों मे निपुण कलाकार बन सकतें है। यह दौर बच्चों के लिए अपार संभावनाओं से भरा होता है, जो उनके लिए एक नई दिशा सृजित करता है।

इसलिए सभी बच्चों को पढाई के साथ-साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए और इसमे शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद अंबाला जिलेंभर से अनेको बच्चों को हर साल उनकी छुपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।

जिससें बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और इसी के साथ उन्हें जीवन मे एक नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतियोगिताओं में बढचढ कर भाग लेना चाहिए। जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के निदेर्शानुसार 14 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताएं-2024 का छ: दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन अंबाला शहर के सभागार में किया जा रहा है।

जिसमे पूरे जिलें के विभिन्न निजी व सरकारी स्कूलो के सैंकडो बच्चे भाग ले रहें है और अपनी-अपनी प्रतिभा का रंग बिखेर रहे हैं और इस महोत्सव को धूम-धाम से मनाने मे अपनी अहम भूमिका निभा रहें है। उन्होंने बताया कि बाल महोत्सव कार्यक्रम में आज निर्णायक मंडल की भूमिका अरविंद सूद, बुधराम व लाव्या खन्ना द्वारा निभाई गई।

इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सतबीर सैनी, जिला बाल कल्याण परिषद आजीवन सदस्य राकेश मक्कड, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल सरसेहडी के प्राचार्या प्रवीन शर्मा, जिला बाल कल्याण परिषद अम्बाला से कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, अशोक कुमार, सचिन गुप्ता, अरविन्द्र, मनजीत के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

14 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है जिला स्तरीय बाल महोत्सव

पेंटिंग प्रतियोगिता में भागीदारी करते बच्चे।
पेंटिंग प्रतियोगिता में भागीदारी करते बच्चे।

14 अक्तूबर को सोलो डांस, क्ले मॉडलिंग, स्कैच आन द स्पॉट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी प्रकार 15 अक्तूबर को सोलो सोंग, पोस्टर मेकिंग, दीया/कैंडल डैकोरेशन, कार्ड मेकिंग, 16 अक्तूबर को क्लासिकल सोलो डांस, डिक्लेमेशन कॉन्टैस्ट, हैंड राईटिंग हिन्दी, हैंड राईटिंग अंग्रेजी, 18 अक्तूबर को पैट्रीयोक ग्रुप सोंग, फैंसी ड्रैस, बैस्ट ड्रामेबाज, थाली/कलश डैकोरेशन, 19 अक्तूबर को वन आर्ट प्ले/थियेटर प्ले, फन गेम (लडके), फन गेम (लडकियां), रंगोली, 21 अक्तूबर को ग्रुप डांस, क्वीज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

यह प्रतियोगिताएं ग्रुप के अनुसार आयोजित की जायेंगी। इसके अलावा विशेष बच्चों, सीसीटीएस बच्चों, स्लम और स्पेशल एरिया के बच्चों को भी अलग-अलग ग्रुपों में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : दूसरे नवरात्र पर मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा अर्चना