Ambala News | आज समाज नेटवर्क । अंबाला । वैदिक प्रचार मंडल आर्य समाज रामनगर अंबाला छावनी में रविवार को गायत्री एवं महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया| ब्रह्मा आचार्य वेद व्रत जी गुरुकुल छपरा शाहाबाद वआचार्य नीरज शास्त्री एवं मनोज शास्त्री ने विस्तार पूर्वक मंत्र की व्याख्या की उपस्थित आर्य बंधुओ ने यज्ञ में आहुति दी|
इसके अतिरिक्त नन्हे नन्हे बच्चों हितिका राध्या ने गायत्री मंत्र सुनाया अंत में सोनिया महेश्वरी प्रचार मंत्री एवं कृष्ण कुमार मंत्री ने सदस्यों का धन्यवाद किया और उपस्थित आर्य समाज मॉडल टाउन के प्रधान अंबाला कैंट के सभी सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
Ambala News : The Sd Vidya School में अध्यापकों के लिए कार्यशाला आयोजित