Ambala News : चंडीगढ़ संस्था आरएमजेएम ने महिला दिवस पर एकता डांग को किया सम्मानित

0
127
Ambala News : चंडीगढ़ संस्था आरएमजेएम ने महिला दिवस पर एकता डांग को किया सम्मानित
Ambala News : चंडीगढ़ संस्था आरएमजेएम ने महिला दिवस पर एकता डांग को किया सम्मानित

Ambala News | अंबाला । राष्ट्रीय महिला जागृति मंच पिछले 15 वर्षों से समाज सेवा में हमेशा अग्रसर रहा है । निर्देशिका अंबिका शर्मा और चंडीगढ़ टीम से सोनिया मनचंदा,अदिति सेवाओं में सदा प्रमुख भूमिका निभाते हैं यह कार्यक्रम अंबाला शहर से संस्था की प्रधान कॉलेज प्रोफेसर शिवानी द्वार के निर्देशन में हुआ।

विशेष अतिथि के रूप में अंबाला शहर से शैलजा सचदेवा उपस्थित रही । उपस्थित सभी योग्य ग्रहणीयो एवं, उच्च स्तर पर कार्यरत महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी तथा उपहार देकर सम्मानित किया।

योग शिक्षिका एकता डांग को पिछले 11 वर्षों से निरंतर योग सेवाएं देने के उपलक्ष में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया ।शिवानी ने बताया कि हमेशा महिलाओं का मनोबल एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए फोन किया है संस्था भविष्य में भी निशुल्क सेवाएं करती रहेगी |

Ambala News : एसडी कॉलेज में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित