Ambala news : अंबाला। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कला उत्सव का पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना का विकास करना और उनकी सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था। कला उत्सव में विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य, चित्रकला, कथा वाचन, माइम,शिल्पकला, नाटक और साहित्य जैसी विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कला उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम की सुंदर प्रस्तुति से हुआ।
विद्यालय के प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा ने स्वागत भाषण में इस कार्यक्रम के महत्त्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कला उत्सव में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 90 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। संगीत प्रतियोगिता में शास्त्रीय संगीत, ओर्केस्ट्रा,लोक गीत, माइम और वाद्ययंत्र की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। नृत्य प्रतियोगिता में पारंपरिक और समकालीन नृत्यों की प्रस्तुतियों की दर्शकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। इस कला उत्सव का विशेष आकर्षण नाट्य प्रतियोगिता थी, जिसमें विद्यार्थियों ने सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए।
साथ ही, चित्रकला एवं शिल्पकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंगों और आकृतियों के माध्यम से अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और अभिभावकों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को अपनी कला का निरंतर विकास करने के लिए प्रेरित किया। कला उत्सव ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपरोक्त प्रतियोगिताओं में हेमन सोबती, सेवा -निवृत्त संगीत अध्यापक (के. वि. एस) डॉ मधु, सहायक प्राध्यापिका (संगीत ),एस. डी कॉलेज, अम्बाला,डॉ सरयू शर्मा , सहायक प्राध्यापक (हिन्दी),एसडी कॉलेज, अम्बाला छावनी, रतन सिंह ढिल्लों, सेवा -निवृत्त एच. ओ. डी, पंजाबी विभाग,एसडी कॉलेज, अम्बाला छावनी, अमित चौधरी,कोरियोग्राफर एयर फॉर्स स्कूल, अम्बाला छावनी , सुनील बग्गान,प्रशिक्षित स्नात्तक शिक्षक(संगीत), ऋषिकेश, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (संगीत) ने विविध प्रतियोगिताओं में अपना बहुमूल्य निर्णय देकर कृतार्थ किया ’ समस्त विद्यालय परिवार सभी निर्णायकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है।