Ambala News : डीएवी कालेज में करियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सेल द्वारा सीखते सीखते कमाई विषय पर कार्यशाला का आयोजन

0
91
Ambala news

Ambala News : अंबाला। डीएवी कॉलेज अंबाला शहर में कैरियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सैल और जियो सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय सीखते सीखते कमाई रहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जियो सेंटर मैनेजर अभिलाष कुकाना रहे। प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन ने विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग की कार्यशालाओं से प्रेरणा लेकर कॉपोर्रेट क्षेत्र के विभिन्न प्रशिक्षण प्रोग्राम में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर शांत कौशिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योजना छात्रों में कार्य संस्कृति और आत्मविश्वास की भावना विकसित करने का अवसर देती है और उन्होंने वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉल्टन की प्रेरणादायक कहानी से बच्चों के मनोबल को बढाया।

मंच संचालन प्रोफेसर शिवानी डावर ने किया। अभिलाष ने जियो के प्रशिक्षण प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह की कापोर्रेट इंटर्नशिप से विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट के इलावा स्टाइफंड और कौशल विकास में मदद मिलती है । कार्यक्रम के आयोजन में कैरियर गाइडेंस के सदस्यों डॉक्टर गरिमा सुमरान, डॉक्टर मधु गोयल, प्रोफेसर मीना मलिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस कार्यशाला में लगभग 60 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में कुणाल, प्रोफेसर वर्णिका, प्रोफेसर पूजा आनंद व अन्य मौजूद रहे।