Ambala News | अंबाला। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक व इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए उन्हे कहा कि चुनाव में प्रत्याशी आयोग की हिदायतों अनुसार 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं।

इसके तहत यह सुनिश्चित करना है कि कहीं पर भी ज्यादा कैश जैसी गतिविधि न हो, इसके लिए उन्होने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक व पारदर्शी तरीके से करवाना हम सबकी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सम्बन्धित टीमें फिल्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं।

बैंक भी यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी एक लाख या 10 लाख से अधिक ट्रांजैक्शन किसी उपभोक्ता द्वारा की जा रही है तो उस गतिविधि पर ध्यान रखें, उसका पूरा रिकार्ड मैंटेन रखे। इसके साथ-साथ यूपीआई व डिजिटल ट्रांजैक्शन से सम्बन्धित रिकार्ड भी मैंटेन रखें। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी चुनाव के तहत ऐसी अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के दृष्टिगत कार्य करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाता को प्रलोभन देने के लिए ऐसी गतिविधियां एवं कार्य किए जाते हैं, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए व चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करते हुए ऐसी गतिविधियों पर शिकंजा कसना है ताकि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव को सम्पन्न करवाया जा सके।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी गठित

यह भी पढ़ें : Ambala News : चमन वाटिका गुरुकुल में रॉकेट लॉन्चिंग और रॉकेट मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला ने जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा हेतू आर्थिक सहयोग दिया