Ambala News : राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और समर्थकों को करनी होगी नियमों की पालना:- पार्थ गुप्ता

0
111
Ambala Big News

Ambala News : अंबाला।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, समर्थक व आम नागरिकों द्वारा हरियाणा परिवेंशन आॅफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी एक्ट की पालना सुनिश्चित करनी होगी। सभी राजनीतिक दल व प्रत्याशी चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार चुनाव संहिता की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करें। किसी भी ढंग से आदर्श चुनाव संहिता की उल्लंघना ना करें अन्यथा संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी लोकतंत्र के इस पर्व में जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें। आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान सरकारी, गैर सरकारी संपत्ति या सरकारी परिसर यानि कार्यालय भवन, परिसर और प्रतिष्ठान की दीवार पर लेखन, पोस्टर आदि प्रचार सामग्री लगाना प्रतिबंधित है।

इसी प्रकार से सार्वजनिक संपत्ति और सार्वजनिक स्थान पर जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रेलवे पुल, सडक मार्ग, सरकारी बसों, बिजली/टेलीफोन के खंभे, नगरपालिका/स्थानीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, आयुष, स्वास्थ्य विभाग व पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरी के भवनों पर प्रचार सामग्री नहीं होनी चाहिए। इसके साथ-साथ यदि ऐसा कोई करता है तो वह आदर्श चुनाव आचार संहिता और परिवेंशन आॅफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी एक्ट की अवहेलना माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। वहीं कोई भी राजनीतिक दल मकान या प्रतिष्ठान के मालिक की इजाजत के बिना उस पर अपनी प्रचार सामग्री चस्पा नहीं कर सकता। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में हरियाणा प्रिवेंशन आफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी एक्ट 1989 और संशोधित अधिनियम 1996 की पालना सुनिश्चित करवाएं।