Ambala News | अंबाला। द एस.डी. विद्या की दसवीं कक्षा की छात्रा कैडेट दिशा को  6000 रुपए की राशि से   सम्मानित किया गया । इस छात्रा को यह पुरस्कार शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए एनसीसी समूह मुख्यालय स्तर   में दिया गया ।  यह छात्रवृति कैडेट के  समर्पण और कड़ी मेहनत का एक प्रमाण है। विद्यालय की निर्देशक प्राचार्या नीलइंदरजीत कौर संधू ने कैडेट दिशा की उपलब्धि के लिए  उसे बधाई दी । उनके  अनुसार दिशा की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने उनके साथियों के लिए एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है।

यह छात्रवृत्ति निश्चित रूप से उसे और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने इस छात्रा का उत्कृष्ट मार्गदर्शन और समर्थन के लिए ए एनो व थर्ड आॅफिसर सुखविंदर कौर की भी सराहना की। विद्यालय के अध्यक्ष  बी.के. सोनी ने कहा कि यह सफलता एस.डी. में प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता को दशार्ती है।  उन्होंने दिशा व उसकी अध्यापक को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : बज़ट में शिक्षा के लिए, कौशल विकास के लिए, रोजगार देने के लिए जोर दिया गया – अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल में तीन दिवसीय विज्ञान सप्ताह संपन्न

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में खेल दिवस का किया आयोजन