Ambala news : एसडी कालेज में बिजनेस क्विज कार्यक्रम का किया आयोजन

0
156
Ambala local news

 Ambala news : अंबाला।  कैरियर  गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल द्वारा  सनातन धर्म कॉलेज में बिजनेस क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फाइनल क्विज के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया। मुख्य बिजनेस क्विज प्रतियोगिता 28 सितंबर को सेमिनार कक्ष 1 में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 4 फाइनल टीम थीं। टीम (ए,बी,सी,डी) सभी टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। टीम ए में बी.कॉम सीएवी द्वितीया वर्ष की कुसुम व पंकज राणा तथा बी.कॉम प्रथम वर्ष जनरल की आकांक्षिका व प्रियांशु ने प्रथम स्थान हासिल किया। कॉलेज समय-समय पर इस तरह की गतिविधियों के द्वारा अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।

कालेज के  प्राचार्य  डॉ. राजिंदर सिंह जी  ने  सभी विद्याथीर्यों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। जनसंपर्क अधिकारी  संजीव कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कैरियर  गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कैरियर  गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल की कन्वीनर डॉ  छवि किरण  ने सभी विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की ।  डॉ पूजा रानी,  प्रो भविषा वर्मा,प्रो अमनदीप कौर, प्रो भूपिंदर कौर,  प्रो प्रीति गुप्ता, अंकुश प्रो राशि, प्रो शायना, प्रो मुस्कान अग्रवाल, व प्रो मनु ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। यह कार्यक्रम बी कॉम व बीबीए के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था।

इस कार्य के समापन में  प्रतिभागियों, शिक्षको व श्रोताओ का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने   पूरे आयोजन मे उत्साहपूर्वक भाग लिया।ह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। टीम ए में बी.कॉम सीएवी द्वितीया वर्ष की कुसुम व पंकज राणा तथा बी.कॉम प्रथम वर्ष जनरल की आकांक्षिका व प्रियांशु ने प्रथम स्थान हासिल किया। कॉलेज समय-समय पर इस तरह की गतिविधियों के द्वारा अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।  कालेज के  प्राचार्य  डॉ. राजिंदर सिंह जी  ने  सभी विद्याथीर्यों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। जनसंपर्क अधिकारी  संजीव कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कैरियर  गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कैरियर  गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल की कन्वीनर डॉ  छवि किरण  ने सभी विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की ।  डॉ पूजा रानी,  प्रो भविषा वर्मा,प्रो अमनदीप कौर, प्रो भूपिंदर कौर,  प्रो प्रीति गुप्ता, अंकुश प्रो राशि, प्रो शायना, प्रो मुस्कान अग्रवाल, व प्रो मनु ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। यह कार्यक्रम बी कॉम व बीबीए के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्य के समापन में  प्रतिभागियों, शिक्षको व श्रोताओ का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने   पूरे आयोजन मे उत्साहपूर्वक भाग लिया।