Ambala News : बसपा कार्यकर्ताओं ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

0
85
Ambala News : बसपा कार्यकर्ताओं ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
Ambala News : बसपा कार्यकर्ताओं ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

Ambala News | अंबाला सिटी । संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के खिलाफ की टिप्पणियों के विरोध में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। उन्होंने टिप्पणियों को लेकर गहरी नाराजगी जताई। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष फरभूषण ने कहा कि यह बयान भारतीय राजनीति में पिछड़े वर्गों, दलितों और समाज के वंचित तबकों को नीचा दिखाने की एक साजिश है।

बाबा साहेब अंबेडकर ने हमें समानता का अधिकार दिया, और उनके योगदान को नकारने का प्रयास केवल समाज में नफरत फैलाने का काम करता है। हम इस बयान के खिलाफ पूरी ताकत से आवाज उठाएंगे। वहीं बसपा के प्रदेश प्रभारी विशाल गुर्जर ने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी बाबा साहेब के योगदान को नकारने का प्रयास है, जिसे भारतीय समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा।

उनके खिलाफ की गई टिप्पणी न केवल उनके योगदान का अपमान है, बल्कि समावेशी समाज की भावना को भी चोट पहुंचाती है। डीसी को ज्ञापन सौंपने से पहले बसपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन लेने आए एसडीएम को ज्ञापन देने से मना कर दिया। जिसके बाद डीसी ने उन्हें ज्ञापन देने के लिए अंदर बुलाया। इस दौरान करनैल नगला प्रदेश सचिव, विशाल गुर्जर प्रदेश प्रभारी, परभूषण पतरेहड़ी जिला अध्यक्ष, अरुण मंडौर जिला उपाध्यक्ष, अमन ढकौला जिला प्रभारी, वीर सिंह वकील जिला सचिव सहित अन्य उपस्थित रहे।

FilmMaker Shyam Benegal का 90 साल की उम्र में निधन