अंबाला

Ambala News : कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने का खाका तैयार : एडीसी सचिन गुप्ता

Ambala News | अंबाला। अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले में चेहरा प्राधिकरण के तहत कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने का खाका तैयार कर लिया गया है। इस जिले के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को तीन दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया है।

एडीसी सचिन गुप्ता शुक्रवार को एडीसी कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

इससे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी मीक्षा रंगा ने वर्ष 2023-24 में पोषण टै्रकर की उपलब्धियों और वर्ष 2024-25 में पोषण ट्रैकर में एसएनपी बच्चों की संख्या में कमी आने के साथ-साथ अन्य विषयों पर अपनी फीडबैक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अम्बाला जिले में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाकर अम्बाला जिला को कुपोषण मुक्त बनाने का प्रयास करना है। इस गंभीर विषय को लेकर अम्बाला में पोषण अभियान के तहत चेहरा प्राधिकरण की शुरूआत की गई है।

उन्होंने कहा कि चेहरा प्राधिकरण के अंतर्गत कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को तीन दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी पोषण ट्रैकर में कम हो रही बच्चों की संख्या में सुधार लाने का प्रयास करेंगे।

इस कार्य में सुधार लाने तथा बेटियों और महिलाओं को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने और महिला सशक्तिकरण विषय के प्रति जागरूकता लाने के लिए रेडियो चैनल हमारी लाडो भी शुरू किया गया है। इस चैनल के माध्यम से सरकार की योजनाएं आम नागरिक तक सहजता से पहुंच पाएंगी।

एडीसी ने कहा कि पीसीपी एनडीटी एक्ट व लिंगानुपात में सुधार लाने की जरूरत है। अभी हाल ही में अम्बाला जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लिंगानुपात में और सुधार लाने की जरूरत है। इस विषय को सम्बन्धित विभाग गंभीरता से लेंगे।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जोकि अप्रैल 2022 से अब दूसरी जनमी बेटी पर भी 6 हजार रूपए की लाभ राशि दी जा रही है। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सुमन बाला, किरण बाला, डीएचईडब्लयू सुरेन्द्र कुमार, जिला सहायक एवं लेखाकार रीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रतिष्ठानों में कार्य अनुसार ही विद्यार्थियों को दिया जाए प्रशिक्षण : पूजा रानी

Harpreet Singh Ambala

Recent Posts

Punjab Farmers Protest : आज दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान : पंधेर

कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…

1 minute ago

Delhi Weather News : मौसम खुलते ही गर्मी ने दिखाए तेवर, तापमान में वृद्धि

छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…

13 minutes ago

Delhi Crime News : ऑटो चालक की हत्या, दो घंटे ऑटो में पड़ा रहा शव

दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…

29 minutes ago

Chandigarh News : पंजाब के राज्यपाल ने प्रमुख खेल पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात।

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…

8 hours ago

Chandigarh News : श्री हनुमंत धाम में अयोध्या में भगवान राम की वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तीन दिवसीय समारोह शुरू

(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…

8 hours ago