जीएमएन कॉलेज में “रक्तदान : एक महादान” शिविर का 7 जुलाई 2022 को आयोजन ✍️

0
290
"Blood Donation Mahadan" Camp at GMN College
"Blood Donation Mahadan" Camp at GMN College

आज समाज डिजिटल, Ambala News:
दिनांक 7 जुलाई 2022 को गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी की प्रबंधक समिति, स्टाफगण, एनएसएस यूनिट, यूथ रेड क्रॉस, डिस्पेंसरी, इको क्लब और अंबाला के सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली “प्रयास संस्था” के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेज परिसर में “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया जा रहा है।

रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन

कॉलेज प्राचार्य डॉ राजपाल सिंह ने इस अवसर पर बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंबाला की मंडल कमिश्नर आई.ए.एस श्रीमती रेनू फुलिया मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी और विशेष रूप से आमंत्रित डॉ जोगेंद्र (सिविल अस्पताल , अंबाला कैंट) शामिल होंगे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करेंगे।

भारतवर्ष में केवल 34 संस्थाओं को प्राप्त

गर्व का विषय है कि जीएमएन कॉलेज में कॉलेज प्राचार्य डॉ राजपाल सिंह ने अपने 8 वर्ष के कार्यकाल के दौरान कॉलेज को उन्नति के शिखर पर पहुंचाया जिसका स्पष्ट उदाहरण नेक पुनर्मूल्यांकन में जीएमएन कॉलेज को A ++ ग्रेड की प्राप्ति हुई जो कि पूरे भारतवर्ष में केवल 34 संस्थाओं को प्राप्त है और जीएमएन कॉलेज हरियाणा के केवल उन दो प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है जिसने इस मुकाम को छुआ है और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र में पहले स्थान पर यह संस्था इस ग्रेड के अंतर्गत आती है।

स्वैच्छिक रक्तदान

प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय कॉलेज मैनेजमेंट, टीचिंग व नॉन- टीचिंग स्टाफ के साथ-साथ माननीय अनिल विज जी, गृह मंत्री, हरियाणा सरकार को दिया। विदित है कि प्राचार्य को माननीय मंत्री जी एवं मैनेजमेंट का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ कुलदीप यादव ने बताया कि कॉलेज द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता है और हमारे विद्यार्थी नए उत्साह और उमंग के साथ स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे।

यह एक अनूठी पहल 

उन्होंने बताया कि कॉलेज प्राचार्य डॉ राजपाल सिंह के सम्मान और जन्मदिन के शुभ अवसर पर भी इस रक्तदान शिविर की शोभा और निखरेगी। जीएमएन कॉलेज गवर्निंग बॉडी प्रधान श्री गुरदेव सिंह ने कहा कि प्रयास संस्था और जीएमएन कॉलेज की यह एक अनूठी पहल है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.