Ambala News : शहीद मेजर अमित आहूजा की याद में रक्तदान शिविर आयोजित, 65 यूनिट रक्तदान हुआ एकत्रित

0
91
Ambala News : शहीद मेजर अमित आहूजा की याद में रक्तदान शिविर आयोजित, 65 यूनिट रक्तदान हुआ एकत्रित
रक्तदाता को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। डीएवी कॉलेज अंबाला शहर में शहीद मेजर अमित आहूजा की 23वीं पुण्यतिथि पर एनएसएस इकाईयों, एनसीसी, यूथ रैड क्रॉस, रैड रिबन क्लब और मेजर अमित आहूजा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। प्राचार्य प्रो राजीव महाजन ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।

अतुल अहूजा, संगीता आहूजा,  रोशन छाबडा, डॉ जे एस सिद्धू , डॉ सुनील सादिक (डायरेक्टर मिशन अस्पताल), डॉ नलिनी कूनर (नेत्र विश?षज्ञ), डॉ पी के सोनी (पूर्व प्राचार्य गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक), शैलेश कुमार (जनरल मैनेजर मेदांता), डॉ ढिल्लो (पूर्व प्रो एसडी कॉलेज अम्बाला कैन्ट तथा डीएवी महाविद्यालय के शिक्षको ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

शहीद अमित आहूजा के भाई अतुल आहूजा ने 68 वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने आग्रह किया कि इस रक्तदान शिविर को हर वर्ष इसी भांति सुचारू रखा जाए। एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स,  यूथ रैड क्रॉस, रैड रिबन क्लब के वालंटियर्स के अतिरिक्त महाविद्यालय से डॉ आर एस परमार, डॉ चांद सिंह, डॉ  राजीव राणा, दिनेश कुमार, रविन्द्र कुमार और अवतार सिंह ने रक्तदान किया। मिशन हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की टीम ने 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

शिविर के सफल आयोजन में एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ  प्रियंका चौधरी और प्रो. खुशबू मल्होत्रा तथा कैप्टन डॉ विजेन्दर नारवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में डॉ रेखा शर्मा, प्रो मोनिका, प्रो नीरज, डॉ भूपेंद्र सिंह, प्रो शांत कौशिक, डॉ नरेंद्र कुमार, प्रो राजीव कुमार,  प्रो क्यूट खरबंदा ,  डॉ सुभाष शर्मा, डॉ जसमेर सिंह, डॉ दर्शन लाल, डॉ गरिमा सुमरान, डॉ अतिमुक्त, डॉ मधु गोयल, प्रो. शालू गुप्ता,  डॉ विनय गोयल, डॉ गगनदीप, डॉ सुखदेव, प्रो. हिमांशु, प्रो. अमनिंदर और प्रो इंदिरा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारत विकास परिषद सदर शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया