Ambala News : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला छावनी में रक्तदान कैंप आयोजित

0
153
Ambala News : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला छावनी में रक्तदान कैंप आयोजित
Ambala News : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला छावनी में रक्तदान कैंप आयोजित

Ambala News | अंबाला ।  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बाला छावनी में यूथ रेड क्रॉस सेल, सड़क सुरक्षा समिति, एल्युमनी एसोसिएशन, एग्जाम ब्रांच, एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्त्ववधान में नमिशा फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप में पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से डॉक्टर्स की टीम पहुंची। इस कैंप का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य तथा उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक प्रोफेसर डॉ अजीत सिंह के मार्गदर्शन तथा नेतृत्व में किया गया। कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय उप प्राचार्य प्रोफेसर डॉ देस राज बाजवा ने शिरकत की।

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : उप प्राचार्य डॉ. देसराज बाजवा

मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं है तथा यह एक समाज सेवा भी है जिसके लिए हमे तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों तथा स्वयंसेवकों को इस कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। यूथ रेड क्रॉस काउंसलर प्रोफेसर डॉ नायब सिंह ने बताया कि इस कैंप में सेंकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया परन्तु 45 विद्यार्थिओं को रक्तदान के लिए उपयुक्त पाया गया। इसलिए कुल 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।

अम्बाला कैंट की नमीषा फाउंडेशन से अनेक पदाधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। निमिषा फाउंडेशन के प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि वह किसी न किसी बड़े संस्थान के साथ मिलकर प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर करवाते हैं।

जनसाधारण को रक्तदान व अंगदान के प्रति जागरूक करने की जरूरत : प्रो. रविंद्र कुमार दुबला

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति के कन्वीनर प्रोफेसर रविंद्र कुमार दुबला ने बताया कि भारत जैसे विशाल देश में जनसाधारण को रक्तदान व अंगदान के प्रति और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है और महाविद्यालय का यह कार्य सैकड़ो युवाओं को प्रेरणा देता है।

इस दौरान मंच संचालन करते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक गुरविंदर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में लगभग प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और प्रत्येक वर्ष रक्तदान के प्रति युवा में उत्साह विद्युत देखने को मिलता है।

प्रोफेसर गुरविंदर सिंह ने 28वीं, प्रोफेसर नायब सिंह ने 15वीं, प्रोफेसर रविकांत ने 25वीं बार रक्तदान किया

यह भी उल्लेखनीय है कि इस रक्तदान शिव में प्रोफेसर गुरविंदर ने 28वीं बार प्रोफेसर नायब सिंह ने 15वीं बार प्रोफेसर रविकांत ने 25वीं बार प्रोफेसर रविंद्र कुमार दुबला ने पांचवीं बार रक्तदान करके विद्यार्थियों का हौसला वर्धन किया।कार्यक्रम के अंत में नमीषा फाउंडेशन के प्रधान राजेश चौधरी व सदस्यों व कालेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर देशराज बाजवा ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम की सह काउंसलर प्रोफेसर शगुन आहूजा तथा को-आॅर्डिनेटर  डॉ रजनी सैनी, डॉक्टर दीपक शर्मा, प्रोफेसर गुरविंदर सिंह,प्रोफेसर रविंद्र कुमार, डॉक्टर रविकांत प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रोफेसर अंजना, प्रोफेसर धर्मवीर सिंह  वह अन्य की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Naraingarh News : बचत का सही ढंग से निवेश करना भी जरूरी : डॉ. ढींगरा