Ambala News : गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में रक्तदान शिविर आयोजित

0
161
Ambala News : गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में रक्तदान शिविर आयोजित
रक्तदाता को बैज लगाकर प्रोत्साहित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला एवं राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ अम्बाला डॉ. राकेश सेहल एवं विशिष्ट अतिथि जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विजयलक्ष्मी ने शिरकत की।

शिविर में कर्नल आर डी सिंह, स्टार डोनर राजिन्द्र गर्ग व एमके गर्ग रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाने पहुंचे।

रक्तदानियों को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया

Honoring the blood donor by giving him a certificate in Government Polytechnic Ambala City
Honoring the blood donor by giving him a certificate in Government Polytechnic Ambala City

मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि ने रिबन काटकर व दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैच लगाने के साथ प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया व सभी रक्तदाताओं को रक्तदान उपरांत उपयुक्त डाइट दी गई।

परिषद् की ओर से क्षेत्रीय सचिव संपर्क दीपक राय आनंद ने 58वीं बार रक्तदान किया। सचिव राकेश मक्कड़ ने बताया कि परिषद् हर वर्ष 14 मई व 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का नियमित रूप से आयोजन करती है और आज यह उनका 68वां शिविर है।

शिविर में चंडीगढ़ से डॉ. रवनीत कौर के नेतृत्व में जीएमसीएच सैक्टर-32 की ब्लड बैंक टीम एवं अम्बाला से डॉ. शैलजा अग्रवाल के नेतृत्व में जिला नागरिक अस्पताल अम्बाला की ब्लड बैंक टीम ने रक्त एकत्रित किया ।

शाखा की ओर से संरक्षक प्रदीप गोयल, अध्यक्ष अजय अग्रवाल, अमित चानना, भारती खन्ना, श्रीकृष्ण सैनी, मुकेश एबट, पवन कुमार सोनी, किरण छिब्बर, यशस्वी गुप्ता, प्रमोद गर्ग, रविन्द्र ग्रोवर, सतनाम नागपाल, रचना गुप्ता, इंदू खन्ना, नीलकमल खेड़ा, मीनू एबट, मंजू गर्ग, रेणु ग्रोवर ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।

संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. राजीव सपरा ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मीडिया एवं परिषद् के सभी सदस्यों का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया। शिविर में संस्थान की ओर से पुष्पिंदर प्रताप, मोहित सैनी व अन्य ने अपनी सेवाएं दी व स्टाफ सदस्य इंद्रजीत सिंह, दीपिंदर गिल व कुलदीप लठवाल के साथ अन्य स्टाफ सदस्यों ने रक्तदान की भी सेवा की ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : नगर निगम अंबाला ने शुरू किया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

यह भी पढ़ें : Ambala News : एक शाम शिव के नाम संगीत संध्या ब्रह्माकुमारी सुप्रीम लाइट हाउस द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित