Ambala News | अंबाला। एकम न्यास(रजि) एवं पूजा होलसेल कॉप्लेक्स  की ओर से हर वर्ष की भांति एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन पूजा होलसेल कॉम्प्लेक्स कालका चोंक अम्बाला में किया।एकम न्यास के प्रधान अमित चानना ने बताया कि   एकम न्यास का उद्देश्य किसी प्रकार का श्रेय लेना नही बल्कि उन युवाओ को रक्त सेवा के लिए प्रेरित करना है जो अपने घर-परिवार के लोगों के लिए खून की आवश्यकता होने पर रक्तदान से डरते हैं या ब्लड बैंक में जा कर और यहां-वहां रक्त का जुगाड़ करने की कोशिश में लगे रहते हैं।

एकम न्यास के प्रवक्ता विपिन आनन्द ने कहा कि हमें नही मालूम कि रक्तदान करने कोई पुण्य मिलता है या नही, हमें तो केवल इतना मालूम हैं कि रक्तदान साइंस पर आधारित एक सुरक्षित प्रक्रिया हैं, जिसको करने से रक्तदाता जहां अपना स्वास्थ्य बेहतर रख सकता हैं। वही किसी असहाय व्यक्ति का जीवन बचा कर उनके परिवार को अपार खुशियां मिलती है…आज रक्तदान का आंकड़ा भले ही 87 को पार कर गया हो पर हमारा मकसद कोई बड़ा आंकडे की वृद्धि करना नहीं बल्कि अपने राष्ट्र, प्रदेश व समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगो की सेवा करने से है।

जिसके लिए हम प्रभु के आभारी है जो एकम न्यास को असहाय व जरूरतमंद लोगो की सेवा के लिए चुनता रहता है। एकम न्यास के पवन शर्मा ने कहा हमें आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद की प्रेरणा से मानवता के कार्य को करने का जज्बा और शक्ति मिलती है। इस अवसर पर नरेश अग्रवाल , राजकुमार गोयल, कुलभूषण गोयल, संजय साहनी, समीर गुप्ता ने उपस्थित होकर सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और उनका हौसला बढ़ाया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : गांधी मैमोरियल नेशनल कॉलेज में नए सत्र के उपलक्ष्य में हुआ हवन

यह भी पढ़ें : Ambala News : एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत भाविप गीता गोपाल शाखा ने किया पौधरोपण