Ambala News : भाजपा टिकट के  प्रबल उम्मीदवार सतप्रकाश बिंजलपुर ने गांवो का दौरा कर जानी ग्रामीणों की समस्याए

0
209
BJP ticket's strong candidate Satprakash Binjalpur visited villages and learned about the problems of villagers
ग्रामीणों की समस्या सुनते सतप्रकाश बिंजलपुर
(Mulana) मुलाना।   हल्का मुलाना से भाजपा के प्रबल उम्मीदवार और लाभार्थी योजना के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतप्रकाश बिंजलपुर ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर क्षेत्र के  गांव तलहेड़ी गुजरान सहित विभिन्न गांवों का  दौरा कर नुक्कड़ सभाओं में मतदाताओं की नब्ज टटोली तथा समर्थकों को कमर कसने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं को कहा कि विधानसभा चुनाव में अब समय नहीं बचा कुछ समय बाद चुनाव होगा आप सभी अभी से कमर कस लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार भी मुख्य्मंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा की ही बनेगी। भाजपा सरकार सभी वर्गो के हित में कार्य कर रही है। सभी वर्गो का विकास हो यही भाजपा का उद्देश्य है।  अब विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर पकड़ती नजर आ रही है। वैसे तो विधानसभा चुनाव की टिकट के लिए भाजपा से अन्य चेहरे भी मैदान में है उल्लेखनीय है कि भाजपा से पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान व राजबीर बराडा़, चुनाव की तैयारी कर रहे हैं व अपने को सशक्त उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। आने वाले समय में कुछ और लोग भी यहां से ताल ठोक सकते हैं देखना यह होगा कि भाजपा हाई कमान इस बार किस पर अपना दाव खेलती है।  क्योंकि भाजपा हाईकमान भी इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और जिताऊ कैंडिडेट को ही मैदान में उतारने को प्रयास रत है। इस मौके जरनैल सिंह मण्डल अध्य्क्ष, महामंत्री लाभ सिंह राणा, सरपंच नीलम,ओम प्रकाश, डॉ,कर्म सिंह,पूर्व मण्डल अध्य्क्ष नरेश शर्मा ,डॉ पवन सैनी , उपाध्यक्ष सतीश राणा ,डॉ.महावीर ,व रिंकू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।