Ambala News : गायन में भूमिका और डांस में डोली सेठी रही प्रथम

0
246
Ambala News : गायन में भूमिका और डांस में डोली सेठी रही प्रथम
हरियाणवी डांस प्रस्तुत करती प्रतिभागी।

Ambala News | अंबाला। डीएवी कॉलेज, अंबाला शहर में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन और वाइस प्रिंसिपल डॉ आर एस परमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रोफेसर राजीव महाजन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और प्रतिभा उभर कर आती है।

डॉ जसमेर सिंह कार्यक्रम के संयोजक और प्रोफेसर शिवानी डावर सह-संयोजिका रही। डॉ जसमेर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के अंतर्गत कराई जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं से अवगत कराया और जोनल यूथ फेस्टिवल के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रथम दिन मंच संचालन डॉ गरिमा सुमरान व डॉ दर्शन लाल ने किया।

दूसरे दिन मंच संचालन डॉ दर्शन लाल, डॉ गरिमा सुमरान, प्रोफेसर खुशबू मल्होत्रा व प्रोफेसर शालू गुप्ता के द्वारा किया गया। गायन प्रतियोगिता में भूमिका प्रथम, रूशा चटर्जी द्वितीय और वृंदा तृतीय स्थान पर रही। नृत्य प्रतियोगिता में डोली सेठी प्रथम, तानिया द्वितीय और प्रीति तीसरे स्थान पर रही।

मोनो एक्टिंग में डोली सेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार दिए गए। प्रोफेसर शिवानी डावर ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर सांस्कृतिक टीम के सदस्यों डॉ श्वेता आहूजा, प्रोफेसर राजीव कुमार, डॉ अतिमुक्त, डॉ प्रियंका चौधरी व प्रोफेसर मीना मलिक की भी सक्रिय भागीदारी रही।

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज में पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन