Ambala News : भाविप सदस्यों ने शहीद मेजर अमित आहूजा को उनकी 23वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

0
135
Ambala News : भाविप सदस्यों ने शहीद मेजर अमित आहूजा को उनकी 23वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी।

Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला की ओर से सांस्कृतिक पखवाड़े में आज शहर के सैक्टर 7 में स्थित शहीद मेजर अमित आहूजा पार्क में शहीद मेजर अमित आहूजा की 23वीं पुण्य तिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की । परिवार की ओर से परिषद् सदस्य बड़े भाई अतुल आहूजा एवं भाभी संगीता आहूजा ने सर्वप्रथम शहीद मेजर अमित? आहूजा के चित्र सम्मुख पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया।

उसके उपरांत परिषद् के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद, पखवाड़ा प्रमुख अमित चानना, सचिव राकेश मक्कड़, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, भारती खन्ना, राजिन्द्र अग्रवाल, बी एम मेहता, मंजू गर्ग व गणमान्य में डॉ श्रषिपाल अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा, दीप महाजन के साथ अन्य ने पुष्पांजलि अर्पित की । भारत माता एवं वन्दे मातरम् के जयकारों के साथ शहीद मेजर अमित आहूजा अमर रहें के जयकारों से माहौल गमगीन हो गया ।

इस अवसर परिषद सदस्य ब्रिगेडियर जनेश खेड़ा ने शहादत पर एक वृतांत सांझा करते हुए बताया कि आर्मी में शहीदों के लिए कभी “अमर रहें” नहीं अपितु “अमर हैं” कहा जाता है। इस अवसर पर आहूजा परिवार की ओर सभी इलाके के सफाई कर्मियों को ग्लव्स भेंट किए गए जिससे सफाई करते हुए उनके हाथ न खराब हों ।

इसके उपरांत सभी मौजूद सदस्यों ने पंचायत भवन के सामने शहीद मेजर अमित? आहूजा चौंक की सफाई करते हुए वहां पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने सांझा करते हुए परिषद् द्वारा आज शहर के एस बी एन एस डी स्कूल में लगाए जाने वाले एनीमिया जांच शिविर की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : यूपीएचसी छबियाना ने एक बार फिर किया शानदार प्रदर्शन