Ambala News : पौधारोपण व जन्माष्टमी उत्सव से हुआ भाविप के सांस्कृतिक पखवाड़े का समापन

0
150
Ambala News : पौधारोपण व जन्माष्टमी उत्सव से हुआ भाविप के सांस्कृतिक पखवाड़े का समापन
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे व पदाधिकारी।

Ambala News | अंबाला। समाजसेवा के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही अम्बाला शहर की संस्था भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा द्वारा संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद, विवेक गुप्ता, अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं सचिव राकेश मक्कड़ के मार्गदर्शन में प्रकल्प प्रमुख अमित चानना के नेतृत्व में द्वि-साप्ताहिक सांस्कृतिक पखवाड़े के आखिर दिन की शुरूआत प्रात: 7 बजे शहर के सैक्टर 9 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में पौधारोपण से की जिसमें त्रिवेणी सहित 15 पौधे रोपित किए गए।

वहीं सांयकाल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में शहर की घास मण्डी में स्थित केवल कृष्ण मिगलानी गौशाला मंदिर के प्रांगण में श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक व भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने भजन व नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में जी वी एकेडमी से नन्हे कलाकारों ने अपने अति सुन्दर नृत्य से राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की ।

इसके उपरांत परिषद् के सदस्य भजन सम्राट विवेक सबलोक गोविंद ने अपने भजनों से समां बांध दिया। इसके उपरांत सभी मौजूद सदस्यों व अन्य श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर खुशी व्यक्त की व भक्ति में लीन हो खूब नृत्य किया ।
शाखा की ओर से सभी को 56 भोग का प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर शाखा के सभी सदस्यगण एवं श्रद्धालु परिवार सहित मौजूद रहे। यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए सभी सदस्यों, महिला मंडल व अन्य सहयोगियों का सांस्कृतिक पखवाड़े का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एस डी विद्या स्कूल के छात्रों द्वारा डीपीएस यमुनानगर टेक फेस्ट 2024 में उत्कृष्ट उपलब्धियां